बरेली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वर्गीय विनोद कुमार शर्मा के आवास पर पहुंचकर उनके पुत्र शिवम शर्मा से मुलाकात की और शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी। स्वर्गीय विनोद कुमार शर्मा बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के पद पर कार्यरत थे और उनकी सेवानिवृत्ति में मात्र एक वर्ष का समय शेष था। वह एसआईआर (SIR) के कार्य में लगे हुए थे। परिजनों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा अत्यधिक कार्य दबाव बनाए जाने के कारण वे गहरे मानसिक तनाव में थे, जिसके चलते बीते दिनों उनकी असामयिक मृत्यु हो गई।
परिजनों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि बीएलओ कार्य को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था, जिसे वे सहन नहीं कर सके। दुखद पहलू यह है कि प्रशासन इस मृत्यु को सामान्य बताकर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रहा है। जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर दबाव बनाएगी, ताकि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित कोटे से स्थायी सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के इस अमानवीय रवैये को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग से यह मांग कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में चुनाव में अभी समय है और एसआईआर कार्य के लिए अवधि बढ़ाई जाए, लेकिन चुनाव आयोग और भाजपा की कथित मिलीभगत के चलते जनता की आवाज को नजरअंदाज किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व महापौर प्रत्याशी डॉ. के.बी. त्रिपाठी ने कहा कि एसआईआर कार्य के दबाव के चलते बरेली जिले में ही अब तक तीन बीएलओ की मृत्यु हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी लगातार मांग कर रही है कि एसआईआर कार्य के लिए कम से कम छह महीने का समय दिया जाए, लेकिन भाजपा और चुनाव आयोग अपनी मनमानी पर अड़े हुए हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि जब सरकार और प्रशासन अपने ही कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, तो आम जनता की स्थिति का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रशासन पर दबाव बनाकर गलत कार्य करवा रही है, जिससे जनता का सरकार से विश्वास उठता जा रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा, प्रवक्ता राजन उपाध्याय, पीसीसी सदस्य पंडित राज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू खान, रजनीश पाठक, तीरथ कुमार, रमेश श्रीवास्तव, अबरार खान, गजेंद्र शर्मा, आमिर मुजम्मिल खान, भूरे सैफी एवं अबरार वाहिद सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे।









