बरेली। लोकतंत्र की मजबूती में अहम भूमिका निभाने वाले बूथ लेवल एजेंटों के सम्मान में एक भव्य स्वागत-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं वरिष्ठ नेता डॉ. अनीस बेग रहे। समारोह में बड़ी संख्या में बूथ लेवल एजेंट उपस्थित रहे, जिनका मंच से तालियों की गूंज के साथ स्वागत किया गया

डॉ. अनीस बेग ने अपने संबोधन में कहा कि बूथ लेवल एजेंट लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं। वे जमीनी स्तर पर संगठन और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं। चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और मजबूत बनाने में उनकी भूमिका अत्यंत सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि बिना बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण के कोई भी संगठन मजबूत नहीं हो सकता समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल एजेंटों को माल्यार्पण, ब बैग भेंट कर सम्मानित किया गया।
डॉ. अनीस बेग ने सभी एजेंटों को निरंतर सक्रिय रहने, जनसमस्याओं को प्राथमिकता से उठाने और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अनीस बेग हमेशा से कार्यकर्ताओं के सम्मान और हौसला-अफजाई के लिए जाने जाते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है।
समारोह के अंत में सभी उपस्थित बूथ लेवल एजेंटों ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने और जनहित में कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में नीरज बाल्मीकि,दीपक बाल्मीकि,खुसरो मिर्ज़ा,उस्मान मिर्ज़ा, मुशर्रफ अंसारी, डॉ अज़मईल,मिराज अंसारी, मोहम्मद वसीम,ऋषि यादव,संजय वर्मा एससी एसटी महानगर अध्यक्ष सुनील सागर ,अफगान अलीआदि रहे









