हाफिजगंज पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। थाना हाफिजगंज पुलिस ने अवैध शस्त्र के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर को ग्राम मुल्लापुर निवासी इसराईल पुत्र रशीद खां (उम्र लगभग 45 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी के दौरान उसके पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।

बरामदगी के आधार पर थाना हाफिजगंज में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त इसराईल का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इससे पूर्व वर्ष 2023 में उसके खिलाफ धारा 3/8 सीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वयं को अशिक्षित बताते हुए भूसा बेचने का कार्य करने की बात कही और अपनी गलती स्वीकार की। इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी के निर्देशन में उपनिरीक्षक वैभव गुप्ता, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह तथा कांस्टेबल इमरान हुसैन की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शस्त्र रखने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool