बरेली। सोशल मीडिया के माध्यम से गौ रक्षक ऋषभ ठाकुर को जान से मारने, अंग-भंग करने तथा फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकियों का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ कट्टर व असामाजिक मानसिकता के लोग इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लगातार उन्हें धमका रहे हैं।इसके विरोध में आज़ाद हिन्दू सेना व राष्ट्रीय सेवा संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय प्रमुख अमित राठौर और सोनू ठाकुर के नेतृत्व में जिला अधिकारी एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पदाधिकारियों के अनुसार, दिनांक 29 नवंबर को मौलाना मदनी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में वंदेमातरम् न गाने, जिहाद करने तथा माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय को न मानने से संबंधित कथित बयान दिए गए थे। उक्त वीडियो का विरोध गौ रक्षक ऋषभ ठाकुर द्वारा किए जाने के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिलनी शुरू हो गईं।
आरोप है कि धमकी देने वाले लोग ‘आला हजरत’ जैसे नामों का दुरुपयोग करते हुए इंस्टाग्राम आईडी से संदेश भेज रहे हैं। इन संदेशों में ऋषभ ठाकुर को जान से मारने, अंग-भंग करने और झूठे मामलों में फंसाने की चेतावनी दी जा रही है। इतना ही नहीं, कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा उनके आवास के आसपास रेकी किए जाने की भी आशंका जताई गई है।
परिजनों का कहना है कि लगातार मिल रही धमकियों के कारण पूरा परिवार दहशत में है और किसी भी समय गंभीर आपराधिक घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसे लेकर संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि सोशल मीडिया पर धमकी देने वालों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए, बिना जांच किसी भी प्रकार का फर्जी मामला दर्ज न किया जाए तथा ऋषभ ठाकुर और उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन देने बालो में मिथुन चौधरी , राहुल राणा , बाबा लहरी , राहुल कश्यप, अनमोल सिंह , शिवांश, योगेश चौधरी , सोनू यादव ,रवि सक्सेना, शिवम श्रीवास्तव, विहान शर्मा , ललित कश्यप , विजय बाल्मीकि, तेजपाल गंगवार आदि मौजूद रहे









