12 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा 57वां उर्स-ए-शराफ़ती, तैयारियां ज़ोरों पर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली। इस साल 57वां उर्स ए शराफती दिनांक 12 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर तक मनाया जायेगा। 12 सितंबर को उर्स के पहले दिन ऑल इंडिया तरही नातिया मुशायरा आयोजित होगा।

चार रोज़ा उर्स की तैयारियां तेज़ी से मुकम्मल की जा रही हैं। दरगाह शरीफ़ पर मेहमानों के ठहराने के लिए मेहमान खाना तैयार हो चुका है, इसके अलावा आस-पास के दर्जनों मकानों की साफ़-सफाई का कार्य चल रहा है जिसमें उर्स के ज़ायरीन के ठहराने की व्यवस्था की जायेगी।

दरगाह उर्स इंतिज़ामियां कमेटी ज़ायरीन के बेहतर व्यवस्थाओं के लिए मुस्तैद है, ज़ायरीन को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

उर्स में नगर निगम की ओर से तैयारी
शाहबाद पार्षद अब्दुल कय्यूम द्वारा उर्स में नगर निगम से साफ़-सफ़ाई, सड़क मरम्मत, पथ प्रकाश, मोबाइल टॉयलेट आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई थी, नगर निगम द्वारा आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध की जा रही हैं, सड़कों का मरम्मत कार्य कराया जा चुका है और पथ प्रकाश की भी व्यवस्था भी दुरुस्त जा रही है, नगर निगम से मांग की है कि उर्स के दिनों में साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था
उर्स में हर साल पुलिस प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं की जाती हैं, ज़ायरीन की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाने की मांग की गई है और उर्स में गत वर्षों की भांति आने वाले ज़ायरीन के वाहनों की पार्किंग के लिए इस्लामियां इंटर कॉलेज का मैदान, बिशप मंडल इंटर कॉलेज का मैदान, के.डी.एम कॉलेज मैदान, एम बी स्कूल मैदान आदि उपलब्ध किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai