यास्मीन ने प्रेमी जयवीर के साथ मंदिर में की शादी, कहा बुर्का नहीं पहनना पड़ेगा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY  

यास्मीन ने प्रेमी जयवीर के साथ मंदिर में की शादी, कहा बुर्का नहीं पहनना पड़ेगा

बरेली- यास्मीन 19 साल की ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया। वह घर परिवार छोड़कर प्रेमी जयवीर संग शहर पहुंचीं। यास्मीन ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम आरती श्रीवास्तव रख लिया। शहर के अगस्त्य मुनि आश्रम में प्रेमी जयवीर के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। आश्रम के महंत आचार्य केके शंखधार ने हिंदू परंपरा के अनुसार दोनों को विवाह कराया। आरती श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे जन्म की तारीख 1 जनवरी 2005 है। और मैं बालिग़ हूं, मुझे अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शादी करने का अधिकार है।
आसमीन ने बताया कि अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर प्रेमी के साथ विवाह किया। इसमें किसी का दबाव नहीं है। 2 साल पहले दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी जिसके बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे। जयवीर भी प्राइवेट नौकरी करता है। यास्मीन ने एक शपथ पत्र विद्या है जिसमें कहा है कि मैं अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शादी कर रही हूं। कक्षा 9 तक पढ़ी हुई है। आसमीन ने कहा कि मेरी पहले से हिंदू धर्म में आस्था है। जब मेरे परिवार को पता चला कि जयवीर से बातचीत करती हूं और उससे शादी करूंगी तो परिवार ने घर से निकलने पर रोक लगा दी थी। यास्मीन उर्फ आरती ने कहा कि अब मुझे बुर्का नहीं पहनना पड़ेगा। हिंदू रीति रिवाज में कपड़े पहनने और आने जाने पर कोई रोक नहीं है। यास्मीन उर्फ आरती बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव की रहने वाली है। जयवीर थाना शीशगढ़ बरगंवा रसूलपुर गांव का रहने वाला है। दोनों ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर ऑनर किलिंग का खतरा भी जताया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool