Bareilly News : शिव मंदिर और उसकी जमीन को अवैध तरीके से मुस्लिम समाज को बेचने की साज़िश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

शिव मंदिर और उसकी जमीन को अवैध तरीके से मुस्लिम समाज को बेचने की साज़िश

 

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के पुराना शहर मोहल्ला कटकुईयां क्षेत्र के रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर मंदिर की देखरेख करने वाले के खिलाफ मंदिर और मंदिर की जमीन को गलत तरीके से मुस्लिम धर्म के लोगों को बेचने का आरोप लगाया है।

क्षेत्रवासियों ने शिकायत की है कि पुराना शहर में कई वर्षों पुराना एक शिव मंदिर है जिसकी देखभाल वहाँ के स्थानीय लोगों ने होरीलाल गुप्ता व उनके परिवार को दी थी मंदिर के पास में उन्हे रहने को एक आवास भी दिया था जहा रहकर वाह मंदिर की देखभाल करते थे कुछ समय पहले मंदिर की देखभाल करने वाले होरीलाल गुप्ता की मृत्यु हो गई उनकी मृत्यु हो जाने के बाद उन्ही के वारिसो ने मंदिर की देखभाल शुरु कर दी जिसके बाद सब ठीक चलता रहा अब स्थानीय लोगों को खबर मिली की मंदिर की देखभाल करने वाले ही मंदिर में अपना निवास बना कर मंदिर के आवास का सौदा किसी मुस्लिम व्यक्ति के हाथ कर रहें है, जब लोगों ने इसका विरोध किया तब उक्त लोगों का कहना था यह प्रॉपर्टी हमारी है हम जैसे चाहे इसका उपयोग करे हमारे पिताजी के समय से हम इसकी देख रेख कर रहें है तुम लोगों कौन होते हो हमें इसको बेचने से रोकने वाले इसी के चलते आज स्थानीय लोगों ने इक्कट्ठा होकर जिला अधिकारी से उक्त दबंगो की शिकायत की और इन लोगों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है और मंदिर की संपत्ति को बचाने के लिए न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत करने बालों में किरन, माया देवी , नीरजा, उषा, संतोष देवी, रीता देवी , भूपराम गुप्ता, रामकृष्ण शुक्ला,मुन्ना लाल मिश्रा किसान यूनियन , आनंद कुमार , मानव गुप्ता , सुनील कुमार, शरद आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool