Bareilly News : कश्मीर के पहलगाम में हुईं घटना के बाद बरेली के मुसलमानो में बना दहशत का महौल – नदीम कुरैशी 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

कश्मीर के पहलगाम में हुईं घटना के बाद बरेली के मुसलमानो में बना दहशत का महौल – नदीम कुरैशी 

 

बरेली। मुस्लिम सेवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव नदीम कुरैशी ने बरेली एसएसपी से मुलाक़ात करके शहर में नफरत फैलाने वाले विश्व हिन्दू परिषद के नेता की शिकायत की है

फाइल फोटो: (नदीम कुरैशी) मुस्लिम सेवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव,

नदीम ने बताया विश्व हिन्दू परिषद के बरेली जिला अध्यक्ष आशु अग्रवाल ने एक लोकल न्यूज़ चैनल पर एक बयान जारी किया है जिसमे वह हिन्दू समुदाय के लोगों को मुस्लिमों के खिलाफ भड़का रहे हैं,और कह रहे हैं बरेली में आगजनी और मुसलमानो की संपत्ति को नुकसान पहुंचाऐगें और फिलिस्तीन जैसा माहौल बरेली में भी बनाएंगे,एस एस पी को दिये पत्र में नदीम ने कहा बरेली में लोग अमन से रहते हैं इस तरहॉं के बयानों से हमारे शहर का अमन खतरे में पड़ सकता है ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाही की जाये।

Leave a Comment

और पढ़ें