प्रेम प्रसंग की लगी भनक तो युवक को दे डाली तालिबानी सज़ा, मुकदमा दर्ज
बरेली । फरीदपुर से एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आई है फरीदपुर में रहने वाले युवकों ने एक बतासे बेचने वाले युवक को खम्भे से बाँध कर बुरी तरह पीटा जिससे युवक की हालत गम्भीर हो गई जैसे तैसे हाथ में बांधी हुई रस्सी ढीली हुई तो युवक अपनी जान बचा कर वहा से निकला ।
युवक को धमकी दी गई की अगर दोबारा गाँव में वापस आया तो अच्छा नही होगा वायरल वीडियो जैसे ही फरीदपुर पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्यवाही करते हुए 2 युवकों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
