Bareillydarpanindia.com
बरेली हज सेवा समिति के अहमद उल्लाह वारसी मण्डल अध्यक्ष और हाजी फैसल शम्सी कैम्प प्रभारी बने
बरेली।बरेली हज सेवा समिति आज़मीन ए हज की सहूलियत के लिये काम करती है,हज यात्रियों को समय समय पर जानकारियां हासिल हो,ताकि हज के दौरान किसी भी हाजी को कोई दुश्वारियां न आये,अरकान ए हज को बताया का सिखाया जाता हैं।बरेली हज सेवा समिति के मंडलाध्यक्ष अहमद उल्लाह वारसी और कैम्प प्रभारी पद पर हाजी फैसल शम्सी पर नियुक्त किया गया है।
बरेली के साथ ही पीलीभीत, शाहजहांपुर,बदायूँ के आज़मीन को सहूलियते हासिल में मदद व सेवा प्रदान करेंगे।संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी ने बताया कि बरेली हज सेवा समिति ने ज़िम्मेदारी दी है और आशा व्यक्त की है कि आज़मीन ए हज की हेल्प में अपना पूरा सहयोग देंगे।समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अहमद उल्लाह वारसी व हाजी फैसल शम्सी को मुबारकबाद दी।
