Bareillydarpanindia.com
जगन्नाथ मंदिर की संपत्ति पर कब्जे की साजिश, महंत ने लगाया आरोप
बरेली । भगवानपुर ठाकुरान स्थित गंगा घाट राम जानकी मंदिर के महंत सोबरन दास ने जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र सौंपकर मंदिर संपत्ति पर अवैध कब्जे की कोशिश और धार्मिक गतिविधियों में बाधा डालने की बात कही है। महंत सोबरन दास के अनुसार, उनके गुरु स्वर्गीय महंत राम नारायण दास, जो बरेली के बाग ब्रिगटान के पीछे स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर थे, उनके देहांत के बाद वे मंदिर की पूजा-अर्चना और संपत्ति की देखभाल कर रहे हैं।
महंत का आरोप है कि नीरज मिश्रा को भू-माफिया बताया और राधा संकीर्तन मंडल के कुछ लोग मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने 5 अक्टूबर 2022 को उनके और अन्य सेवादारों के साथ मारपीट की और गुरु स्वर्गीय रामनारायण दास की 17वीं पुण्यतिथि पर भंडारा आयोजित नहीं करने दिया। इसके बाद 6 अक्टूबर को आरोपित संन्यासी वेश में घूमते हुए खुद को मंदिर का उत्तराधिकारी बताकर लोगों को आशीर्वाद देते नजर आए।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि उक्त समूह मंदिर परिसर के आसपास की जमीन पर जबरन कब्जा कर देवस्थापना का आयोजन करना चाहता है। महंत ने कोतवाली बरेली में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि धर्मशाला की भूमि और मंदिर परिसर में प्रस्तावित निर्माण को तत्काल रोका जाए। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि मंदिर की संपत्ति की रक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
