Bareillydarpanindia.com
मढ़ीनाथ पुलिया का जाम क्षेत्र वासियों के लिए बना नासूर
क्षेत्रीय पुलिस की मिली भगत से संकरी सड़क पर लग रही दुकानें
बरेली। सुभाषनगर क्षेत्र की मढ़ीनाथ पुलिया के पास पुल की ढाल उतरते ही सब्जी, आइसक्रीम, खाने-पीने व चाय के विक्रेताओं ने सड़क पर कब्जा कर लिया है। इससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विडंबना यह है कि पुलिस चौकी कुछ ही दूरी पर स्थित है, फिर भी अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। पहले भी शिकायतों पर अभियान चला था, लेकिन कुछ समय बाद फिर वही हालात बन गए हैं।
मढ़ीनाथ पुलिया क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर सब्जी, आइसक्रीम, फास्ट फूड, और चाय के ठेले व दुकानें जमकर लग रही हैं। ढाल उतरते ही विशेषकर शाम के समय सड़क इतनी संकरी हो जाती है कि दोपहिया वाहन भी मुश्किल से निकल पाते हैं, जबकि यह मार्ग बड़ी आबादी को शहर से जोड़ने वाला मुख्य रास्ता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार इस समस्या की शिकायत नगर निगम और पुलिस प्रशासन से की गई, लेकिन तब केवल कुछ दिन के लिए अतिक्रमण हटाया गया था। कुछ दिनों में फिर से वही हालात बन जाते हैं।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को निकलने में भारी कठिनाई होती है। जाम लगने के राहगीरों को परेशानी के साथ समय गवाना पड़ता है। आश्चर्य की बात यह है कि मढ़ीनाथ पुलिस चौकी महज कुछ मीटर की दूरी पर है, फिर भी अतिक्रमणकारियों पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही। इससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह सब पुलिस और नगर निगम की मिलीभगत से हो रहा है? स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मुख्य मार्ग से स्थायी रूप से अतिक्रमण हटाया जाए और दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।
वही क्षेत्रीय सभासद चित्रा मिश्रा ने बताया मैंने एसएसपी द्वारा जारी किए गए नम्बर पर भी शिकायत की थी हम यह नहीं कहते की किसी की रोजी रोटी पर कोई फर्क पड़े परन्तु अतिक्रमणकारियों ने तो पूरी मार्किट बना दी है। जबकि इस रास्ते से वार्ड 5,38,25,12 व 13 पाँच वार्ड की जनता जुड़ी हुई है। इसका निस्तारण बहुत जरूरी है।
