Bareilly News : वुडरो स्कूल के कुकृत्यों के खिलाफ 72 घंटे की चेतावनी, आमरण अनशन की घोषणा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

वुडरो स्कूल के कुकृत्यों के खिलाफ 72 घंटे की चेतावनी, आमरण अनशन की घोषणा

दो छात्रों का भविष्य किया खराब 

 

बरेली । मिशन तिरंगा सामाजिक संस्था ने स्थानीय वुडरो स्कूल के प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रेस वार्ता आयोजित की। संस्था ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित इस स्कूल के प्रबंध तंत्र पर दो होनहार छात्रों का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया। प्रेस वार्ता में मिशन तिरंगा ने स्कूल प्रबंधन को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि छात्रों के साथ न्याय नहीं हुआ तो स्कूल गेट पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।

मिशन तिरंगा अभियान के संरक्षक शकेब रहमान ने बताया कि कक्षा 11वीं और 12वीं के दो छात्रों, मोहम्मद हस्सान अली और आकाश राजपूत, को स्कूल ने प्री-बोर्ड परीक्षा में मैथ्स एप्लाइड विषय पढ़ाया और परीक्षा ली। लेकिन अंतिम बोर्ड परीक्षा में उन्हें मैथ्स कोर का पेपर दे दिया गया, जिससे उनका शैक्षिक भविष्य खतरे में पड़ गया। इस गलती को स्कूल की प्रिंसिपल ने लिखित शपथपत्र में स्वीकार किया, लेकिन कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया। संस्था ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने अपनी गलती छिपाने के लिए हठधर्मिता दिखाई और अभिभावकों को गुमराह किया है।

शिकायतों के बावजूद, जिसमें जिलाधिकारी बरेली और सीबीएसई बोर्ड के कंट्रोलर को पत्र लिखे गए, कोई कार्रवाई नहीं हुई। मिशन तिरंगा ने यह भी दावा किया कि स्कूल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर गलत और बिना सत्यापन की आख्या प्रस्तुत कर सरकार को भ्रमित किया। 29 अप्रैल को जिलाधिकारी को अंतिम गुहार पत्र सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि 72 घंटे के भीतर छात्रों को प्रमोट कर न्याय किया जाए। प्रेस वार्ता में विनोद रघुवंशी, संजय वर्मा , शकेब रहमान, प्रशांत सक्सेना कातिब, तुलसीदास, अनुराग शर्मा , तोताराम राजपूत आदि मौजूद रहे।

 

प्रेस वार्ता में प्रशांत सक्सेना, तुलसीदास कातिब, अनुराग शर्मा, मोहम्मद इरफान और तोता राम राजपूत सहित पीड़ित छात्र मौजूद थे। संस्था ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी न हुईं तो स्कूल, प्रशासन और सीबीएसई बोर्ड की जवाबदेही तय करते हुए आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool