Bareillydarpanindia.com
- पड़ोसी करते हैं स्कूल में राष्ट्रगान का विरोध , मामला निकला झूठा
- उकसाने वालों पर होगी कार्रवाई
- स्कूल संचालक ने अधिकारियों से की शिकायत,जमीन का है विवाद
बरेली। थाना किला क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद के पास लूमिंग हेल्थ स्कूल की संचालिका शोबना ने आरोप लाया कि उनके स्कूल में रोजाना की तरह सुबह प्रार्थना होती है और राष्ट्रगान भी होता है।
जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के छोटे-छोटे बच्चे शामिल होते हैं। प्रार्थना के दौरान ‘जन गण मन’ जैसे राष्ट्रगान का गायन होता है। स्कूल संचालिका के अनुसार, क्षेत्र के कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग इस राष्ट्रगान का विरोध करते हैं और स्कूल में आकर आपत्तिजनक व अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हैं। इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की पुलिस ने इसकी जांच कराई मामला झूठा निकला। स्कूल के पास प्लाट को लेकर है विवाद जिन लोगों ने स्कूल बालों को उकसाया है उन लोगों पर होगी कार्रवाई।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया किला क्षेत्र का एक प्रकरण सामने आया जिसमें महिला शोबना एक स्कूल का संचालन करती है उसने आरोप लगाया कि पड़ोस के रहने वाले मुस्तफा उर्फ मुन्ने , शकूर पुत्र जहूर अहमद आदि लोगों पर स्कूल में राष्ट्रगान होने का विरोध करते हैं इस मामले में जांच कराई गई , स्कूल के पास मुस्तफा का एक प्लाट है उस जमीन को शबीना खरीदना चाहती है मुस्तफा द्वारा जमीन नहीं बेचने के कारण शोबना ने झूठा आरोप लगाया गया था जिन लोगों ने इस प्रकरण में शबीना को उकसाया है उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है उन पर कार्रवाई की जाएगी।
