Bareilly News: जेसीबी की टक्कर से बाइक पर सवार भतीजी की मौत चाचा घायल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

जेसीबी की टक्कर से बाइक पर सवार भतीजी की मौत चाचा घायल

दरोगा संजय कुमार जेसीबी मालिक का दे रहे हैं साथ

बरेली । मोटरसाइकिल सवार चाचा भतीजी को तेजी से आ रही जेसीबी ने टक्कर मार दी इलाज के दौरान भतीजी की मौत हो गई चाचा घायल हो गया।

सीबीगंज थाने के गांव पुन्नापुर निवासी डॉक्टर अरविंद पाठक की 18 वर्षीय बेटी शिवानी की बीती रात एक निजी अस्पताल से इलाज के लिए दिल्ली को जाते समय रास्ते में मौत हो गई मृतक के घर वालों ने बताया कि शिवानी पाठक 22 अप्रैल को अपने चाचा अनुभव पाठक के साथ भोजीपुरा थाना क्षेत्र में बिलवा गांव में स्थित अपने पिता के क्लीनिक पर गई थी शाम के समय मोटरसाइकिल से चाचा अरविंद पाठक के साथ घर लौटते समय हाईवे से गांव की ओर आने वाले लिंक रोड की ओर आते समय तेजी से आ रही जेसीबी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठी शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई और बाइक चला रहे अरविंद पाठक चोटिल हो गए सूचना मिलने पर पहुंचे घर वालों ने दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की शिकायत पुलिस से कर दी लेकिन पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कि घर वालों ने आरोप लगाया कि थाने में तैनात दरोगा के जेसीबी मलिक ललित से अच्छे संबंध है जिसके चलते वह उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं कर रहा है ।

इधर बीती रात शिवानी की हालत बिगड़ने पर घर वाले उसे इलाज के लिए अस्पताल से दिल्ली ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। मृतका के पिता का आरोप हैं थाना सीबी गंज में तैनात दरोगा संजय कुमार के जेसीबी मालिक ललित कुमार से अच्छे संबंध हैं इसलिए दरोगा संजय कुमार धमकी दे रहे हैं कि जेसीबी हटा दो और दूसरी गाड़ी दिखा दो नहीं तो तुम्हारे जो गवाह है में उनको तोड़ दूंगा , दारोगा जी मेरे केस में लापरवाही कर रहे हैं।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool