Bareillydarpanindia.com
कार ने टेम्पो में मारी टक्कर टेम्पो लोहे के गाटर में घुसा बुजुर्ग की मौत, तीन घायल
बरेली । भांजी के घर से टेंपो पर बैठकर अपने घर लौट रहे बुजुर्ग की रास्ते में ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
शीशगढ़ थाने के गांव बल्ली निवासी 62 वर्षीय बांकेलाल पुत्र नारायण दास की बीती रात लगभग 8:00 बजे भोजीपुरा के हंसा गांव में रेलवे फाटक के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई घर वालों ने बताया कि वह भोजीपुरा निवासी अपनी भांजी बिशना देवी से मिलने गया था जहां से शाम को वह घर वापस लौट रहा था लेकिन हंसा रेलवे फाटक के पास उनके टेंपो को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टेम्पो में टक्कर मार दी जिससे टेम्पो बेकाबू होकर रेलवे फाटक के पास लगे बिजली के खंभे से जा टकराई और उसमें बैठे बांकेलाल और तीन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद टक्कर मारने वाली कार फरार हो गई।
लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को निजी अस्पताल ले जाने की कोशिश की थी लेकिन बांकेलाल की मौत हो चुकी थी दुर्घटना की सूचना उसके घर वालों को देकर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
