Bareilly News : सपा अध्यक्ष की ओर से दरगाह ताजुश्शरिया पर की चादर पोशी ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

सपा अध्यक्ष की ओर से दरगाह ताजुश्शरिया पर की चादर पोशी 

मांगी मुल्क में एकता और भाईचारे के लिए दुआएं।

 

बरेली । इस्लामी दुनिया के मशहूर बज़ुर्ग और बरेलवी मसलक के मजहबी रहनुमा हज़रत ताजुश्शरिया मुफ़्ती अख्तर रज़ा खान अज़हरी मियाँ के दो रोज़ा उर्से मुबारक़ के दौरान सपा का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप व महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की सरपरस्ती में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जानिब से चादर पोशी के लिए दरगाह शरीफ़ पहुँचे और वहाँ मुल्क में अमन चैन, एकता और भाईचारे के लिए दुआएं मांगी।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा हूज़ूर अज़हरी मियाँ के पुरी दुनिया में करोड़ों अक़ीदतमंद हैं आपने हमेशा इंसानियत के लिए कार्य किये और अपनी शिक्षाओं से हमेशा समाज की भलाई के संदेश दिए।

वहीं महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि हज़रत ताजुश्शरिया इस्लाम के मानने वालों के दिलों में आला मुकाम रखतें हैं, आपने हमेशा कौम को सही रास्ता दिखाया, आपको हिंदुस्तान के ग्रैंड मुफ़्ती का दर्जा प्राप्त तो था ही वहीं पुरी दुनिया में उनके चाहने वाले मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि आज उनके उर्स मुबारक़ के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी हम लोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जानिब से पुरी अक़ीदत के साथ चादर पोशी के लिए अपने साथियों के साथ दरगाह शरीफ़ पहुँचे हैं।

इस मौके पर डॉक्टर अनीस बेग, महानगर उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य सैफ वली खान, शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान, महानगर सचिव बाबर अली उर्फ़ डाक्टर चाँद, रमीज हाशमी, हाजी शकील अशरफी, अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान, संजीव कश्यप, संदीप मौर्य आदि प्रमुख पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai