Bareillydarpanindia.com
लवबैक की सदाओं से हाजियो के पहले जत्थे का इस्तक़बाल
मक्का मदीना शरीफ़ में होगी देश व आवाम की तरक़्क़ी खुशहाली की दुआ
बरेली। हज यात्रा 2025 का सफर आज से शुरू हो रहा है,बरेली के हजयात्रियों के लखनऊ हज हाऊस जाने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। आज़मीन ए हज रवानगी से पहले मस्जिद नोमहला शरीफ़ पहुँचे और शुक्रराने की नमाज़ अदा की,दरगाह नासिर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह,दरगाह आला हजरत सहित दरगाहों पर हाज़री दी और हज का सफर शुरू किया।
बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन से बहुत से हजयात्री त्रिवेणी एक्सप्रेस और बहुत से आज़मीन अपने निजी वाहनों से लखनऊ के लिये रवाना हुए,बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी ने बताया कि हजयात्री का पहले काफिला लगभग 177 आज़मीन रवाना हुआ,इन सभी आज़मीन की फ्लाइट लखनऊ से 6 मई को है जो मदीना शरीफ़ जाएंगे।
बरेली जंक्शन पर पहुँचकर बरेली हज सेवा समिति ने हजयात्रियों का इस्तक़बाल किया, बरेली हज सेवा समिति के मण्डल अध्यक्ष अहमद उल्लाह वारसी ने इत्र लगाकर मुबारकबाद दी।पम्मी ख़ाँ वारसी ने आज़मीन से गले मिलकर मुबारकबाद देते हुए देश की तरक़्क़ी, खुशहाली, क़ामयाबी, भाईचारे की दुआ के साथ ही आतंकबाद के खात्मे की दुआ के लिये कहा।
ट्रेन के चलते चलते हुए सभी की आँखे नम थी,आज़मीन के आँखों मे खुशी के आँसू झलक रहे थे।हजयात्री सय्यद असद अली ने कहा कि बहुत ही मुबारक लम्हा है ज़िन्दगी का अल्लाह ने हमे हज के लिये अपने घर बुलाया है,बचपन से तम्मन्ना थी कि हज पर जाये आज वह वक़्त आ गया है कि में हज पर जा रहा है,मदीने पहुँचकर अपने भारत की तरक़्क़ी सलामती के लिये दुआ करूँगा,साथ बरेली हज सेवा समिति के सभी मेम्बर्स ने जो हम सबको जो सेवा दी अल्लाह और कामयाबी अता फ़रमाये।हजयात्री मोहम्मद साबिर ने मस्जिद नोमहला शरीफ़ पहुँचकर शुक्रराने की नमाज़ अदा की।
हजयात्री ज़ुबैर खान,नवेद खान,मो यामीन,अज़रा बी,फरहत कमाल आदि सहित 177 आज़मीन रवाना हुए।फूलो के हार पहनाकर इस्तक़बाल किया गया,इस मौके पर पम्मी ख़ाँ वारसी,हाजी यासीन कुरैशी,अहमद उल्लाह वारसी,हाजी उवैस खान,नजमुल एसआई खान,हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ, सूफी वसीम मियाँ साबरी,शाने अली कमाल मियाँ साबरी नासरी,हाजी अज़ीम हसन,हाजी फैसल शम्सी आदि सहित बड़ी तादात में आज़मीन ए हज के अज़ीज़दार और रिश्तेदार शामिल रहे।मोहम्मद असलम लखनऊ हज हाऊस में हजयात्री की सेवा के लिये पहुँच चुके है।
