Bareilly News : लूट एवं छिनैती करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

लूट एवं छिनैती करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

बरेली। थाना इज्जतनगर द्वारा लूट एवं छिनैती करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ मे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 तमंचे 3 जिन्दा कारतूस व 4 खोखा कारतूस व लूट व छिनैती का मंगलसूत्र बरामद किया।
इज्जतनगर म थाना पुलिस द्वारा 4 मई की रात्रि करीब 2बजे चेकिंग के दौरान सहारा ग्राऊण्ड से 2 अभियुक्तों गनी खान पुत्र महमूद अली निवासी दीवान खाना शाहबाद कोहाडापीर प्रेमनगर, फरमान पुत्र नजम खान निवासी कोहाडापीर थाना प्रेमनगर को पुलिस मुठभेड के दौरान 2 तमन्चे 3 जिन्दा कारतूस व 4 खोखा व लूटा हुआ मंगलसूत्र के साथ गिरफ्तार किया पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थटी कार्यवाही में दोनों अभियुक्त गोली लगने से घायल हुये पुलिस मुठभेड के दौरान उप निरीक्षक संजय व सिपाही राजेश कुमार भी घायल हुए है।

घायल अभियुक्त एवं पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल बरेली भेजा गया है। 4 मई की रात्रि में दौराने वाहन चेकिंग दो स्कूटी सवार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो उक्त दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर नहीं रुके बल्कि सहारा ग्राउन्ड में छुपने का प्रयास करने लगे, जिनको पुलिस पार्टी द्वारा तलाशा गया, तो उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा जबाबी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में दोनों अभियुक्त घायल अवस्था में मय तमन्चा-कारतूस व लूटे हुये मंगल सूत्र सहित गिरफ्तार किये गये हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai