Bareilly News : हज़रत अज़हरी मियां ताजुश्शरिया रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर सोनिया गांधी ने भेजी चादर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

हज़रत अज़हरी मियां ताजुश्शरिया रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर सोनिया गांधी ने भेजी चादर

बरेली । हज़रत अल्लामा अख्तर रज़ा ख़ान क़ादरी अज़हरी मियां रहमतुल्लाह अलैह के 7वें उर्स-ए-मुबारक के मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी सांसद, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय पूर्व सांसद तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने दरगाह ताजुश्शरिया बरेली शरीफ पर बड़ी अकीदत के साथ चादर भेजी।

हालांकि प्रियंका, अविनाश पाण्डेय, अजय राय व्यक्तिगत रूप से उर्स में शिरकत नहीं कर सके, मगर उन्होंने बड़े अदब व एहतराम के साथ एक तहरीरी पैग़ाम भेजा, जिसमें उन्होंने अजहरी मियां रहमतुल्लाह अलैह की इल्मी व रूहानी खिदमात को ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश किया।

अपने पैग़ाम में प्रियंका गांधी, अविनाश पाण्डेय, अजय राय ने कहा, “अजहरी मियां रहमतुल्लाह अलैह का मक़ाम सारी दुनिया में रोशन है। उनका तअल्लुक़ आला हज़रत से, और उनकी इल्मी विरासत आज भी रहनुमाई करती है। अफ़सोस है कि मेरी हाज़िरी मुमकिन नहीं हो सकी, लेकिन दिल से दुआ करता हूं कि अल्लाह मेरी हाज़िरी को क़बूल फरमाए।”
प्रियंका गांधी , अविनाश , अजय राय ने दरगाह के सज्जादानशीन मुफ़्ती असजद रज़ा ख़ान साहब पत्र के माध्यम से गुज़ारिश की कि उन्हें दुआओं में याद रखा जाए।

इस मौके पर उनकी ओर से संजय कपूर द्वारा लाई गई चादर को अकीदतमंदी के साथ मजार शरीफ पर चढ़ाया गया। और देश में अमन चैन एवं तरक्की आपसी भाईचारा मजबूत करने की दुआ की गई। उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चौधरी असलम मियां , पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ मेंहदी हसन ने किया उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलेनी , महानगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश दादा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पूर्व प्रवक्ता कुलभूषण त्रिपाठी जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के महासचिव मोहम्मद हसन अंसारी रामपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमिल शर्मा कुमार शर्मा उर्फ निक्कू पंडित दुर्गेश मौर्य आबिद रजा, ज़ुबैर खान, मिसिर यार खान, तबरेज खान, डॉ सरताज, आमिर हुसैन ताज, मोहम्मद फिजरान, ताबिश हसन, आदि के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool