Bareillydarpanindia.com
सकलैनी-रज़वी विवाद फिर बढ़ा, हाजी लतीफ कुरैशी पर लोहे की रॉड से हमला, एसएसपी से की गई शिकायत
बरेली। सकलैनी और रज़वी पक्षों के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद ने सोमवार को एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस प्रांगड़ का है, जहां रजिस्ट्री ऑफिस में प्लॉट एग्रीमेंट के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान सकलैनी पक्ष के हाजी लतीफ कुरैशी पर रजवी पक्ष के कुछ लोगों ने लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित हाजी लतीफ कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी ने बताया कि वह सोमवार को दोपहर में रजिस्ट्री ऑफिस गए हुए थे, तभी रजवी पक्ष के मोहसिन रजा पुत्र हसन मियां, उनका भाई हस्सान, यूनुस और चार-पांच अज्ञात लोगों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। लतीफ कुरैशी का आरोप है कि हमलावरों ने जानलेवा इरादे से लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से वार किया। हमले में उनके सिर में गंभीर चोट लगी है और उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की।
मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बात भी कराई गई, जिसमें विवाद का पीरो मुरशिद को लेकर की गई कथित टिप्पणी बताई गई। बातचीत के दौरान मोहसिन रजा ने आरोप लगाया कि हाजी लतीफ ने अजहरी मियां को बुरा-भला कहा, लेकिन जब लतीफ ने इससे इनकार किया तो मोहसिन रजा ने आरोप लगाया कि उनके पीरो-मुरशिद ऐसा कहते हैं। हालांकि मोहसिन रजा कोई भी पुख्ता सबूत पेश नहीं कर सके जिससे यह साबित हो सके कि हाजी लतीफ ने किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की हो।
इस पूरे प्रकरण के बाद मुकदमा लिखने की बात तो हुई, लेकिन थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया। हाजी लतीफ कुरैशी ने आरोप लगाया कि मोहसिन रजा एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी चल रही है। उन्होंने मंगलवार को कई सकैनियों के साथ एसएसपी बरेली कार्यालय पहुंचकर इस मामले की शिकायत की और मोहसिन रजा व उनके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
