Bareilly News : गुस्से में महिला ने पिया फिनायल जिला अस्पताल में भर्ती ..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

गुस्से में महिला ने पिया फिनायल जिला अस्पताल में भर्ती 

 

बरेली । थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी चौकी निवासी 26 वर्षीय रजिया पत्नी मुजाहिद ने पड़ोसी से विवाद के चलते गुस्से में आकर फिनायल पी लिया महिला की हालत बिगड़ने पर उसके पति ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

मुजाहिद ने बताया सोमवार की शाम को मेरा बेटा 8 वर्षीय नूर घर के बाहर खेल रहा था साथ में पड़ोस की रहने बाली रोमाना का लड़का 9 वर्षीय आयान खेल रहा था खेलते खेलते दोनों में लड़ाई हो गई उसके बाद लड़ाई रजिया और रोमाना में हो गई रोमना ने रजिया को उल्टा सीधा कहा गालियां दी इसको लेकर रजिया घर में गई और गुस्से में आकर रजिया ने घर में रखा फिनायल पी लिया हालत बिगड़ने पर रजिया को उसके पति मुजाहिद ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है रजिया का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai