Bareillydarpanindia.com
विवेचना दूसरे जिले या एजेंसी से कराने की मांग , दबंग से रहे धमकियां एडीजी से की शिकायत
बरेली । निपुण शर्मा पुत्र नरेंद्र कुमार शर्मा निवासी मोहल्ला कटरा चेतराम कस्बा व थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर ने एडीजी बरेली से शिकायत की है कि थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर की विवेचना किसी अन्य एजेंसी या किसी अन्य जिले से कराई जाए।
निपुण शर्मा ने बताया कि मुकदमा में थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर के विवेचना अधिकारी द्वारा अभी तक मुकदमे में मुलजिमो की गिरफ्तारी नहीं की गई है
जिसमें साफ दिखाई दे रहा है की मुलजिमों ने प्रार्थी के पिता को किसी तरह जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड, लोहे की चेन और पंजे से मारा है जिससे पीड़ित निपुण शर्मा के पिता के सर में 17 टांके आए हैं व जांग की हड्डी भी टूट गई और जब प्रार्थी अपने पिता को मुलजिमो से छुड़ाने गया तो निपुण शर्मा को भी इन लोगों ने मारा पीटा प्रार्थी अपनी जान बचाकर वहां से भागा मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई व गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है पुलिस अपराधियों के पूर्ण हम साज है और अपराधी आजाद घूम रहे हैं प्रार्थी को तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं या या तो मुकदमा वापस लो नहीं तो तुझे वह तेरे परिवार को जान से मार देंगे पीड़ित ने एडीजी बरेली से न्याय की गुहार लगाई है।
