Bareilly News : ज़ायरीन की वापसी शुरू। दरगाह पर हाजिरी देने के बाद हो रहे रवाना।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

ज़ायरीन की वापसी शुरू। दरगाह पर हाजिरी देने के बाद हो रहे रवाना।

   बरेली। दो रोज़ा उर्से हुज़ूर ताजुशरिया में शिरक़त के लिए देश दुनिया से लाखों ज़ायरीन वा दुनिया भर के मशहूर उलेमा हज़रात बरेली पहुँचे थे। कुल शरीफ के बाद बड़ी संख्या में अक़ीदतमंद घर वापसी के लिए रवाना हो रहे। ज़ायरीन की वापसी का सिलसिला आज भी जारी है। जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन ख़ान (फरमान मिया)ने बताया देश-विदेश के ज़ायरीन नम आँखों के साथ दरगाह पर सलामी देने व  सज्जादानशीन काज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियाँ)से इजाज़त लेकर इस उम्मीद के साथ रवाना हो रहे है कि अगले साल उर्स में फिर शिरकत करने पहुँचगे।अभी भी काफी मुरीद दरगाह व जामियातुर रज़ा में कयाम किए है ये लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से रवाना होंगे।
उन्होंने बताया इस दौरान बड़ी तादात में अकीदतमंद सिलसिला-ए-आलिया कादरिया रज़विया से मुरीद हुए। वही उर्स की कामयाबी और अमन-ओ-सुकून के साथ संपन्न होने पर  उर्स में खिदमत करने वाले सभी जमात रज़ा मुस्तफा की ब्रांचों,वालिंटियर,लंगर व सबील लगाने वाले लोगों का

फरमान मिया ने खास कर शासन व जिला प्रशासन के सहयोग के लिए एडीजी,कमिश्नर,जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,नगर आयुक्त,पुलिस अधीक्षक व सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया।

जमात रज़ा ए मुस्तफा के पद अधिकारी मोइन खान ने बरेली शहर के आसपास की ब्रांचो का शुक्रिया अदा किया !
मुख्य रूप से इन ब्रांचो का सहयोग रहा
धनतिया, फतेहगन्ज पूर्वी व पश्चिमी, बानखाना, कैंट, कान्धरपुर, खैलम,आवला, मवई काजियान, शाही, बहेड़ी, शीशगढ,अलीगन्ज, भगवन्तापुर, पूरनपुर, बीसलपुर, मजनूपुर, बहेड़ी, महेशपुर,अटरिया, तिलियापुर, करगना, बिचपुरी व जमात रज़ा ए मुस्तफा के सेक्टर प्रभारी व लन्गर कमेटी आदि लोगों ने हिस्सा लिया l
उर्स की व्यवस्था मुख्य रूप से  मोईन ख़ान, अब्दुल्ला रज़ा खान, समरान खान, , मौलाना शम्स, हाफिज इकराम रज़ा, शमीम अहमद, कौसर अली, मो.जुनैद रज़ा, शैबुद्दीन रज़वी, ज़ुल्फ़िकार अहमद , सूफी अबरार अहमद नूरी , कारी फ़ैज़ान अशरफ़, ग़ाज़ी अशरफ़, हाफिज आमिर,अब्दुल वाजिद,हाफिज आदिल रज़ा,हसीन रज़ा,शरीक रज़ा, वसीम नूरी,फ़ज़लुलरहमान,अकरम रज़ा, इक़रार रज़ा,मो.ओसामा, मो.मुमताज़,मो. नाज़िर,ज़हीर अहमद, ज़फ़र बेग, मो.जुनैद रज़ा, साकिब अली, साकिब ख़ान, आतिफ़ ख़ान,रहबर रज़ा ,अली रज़ा, शाहबाज खान, मोनिस रज़ा, अनस रज़ा ,नोफिल रज़ा,नवेद अहमद, फ़ारूख़ खान,असलम खान  आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai