Bareilly News : बरेली पुलिस ने 221 खोए हुए 45 लाख रुपए कीमत के मोबाइल स्वामियों को किए सुपुर्द।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

बरेली पुलिस ने 221 खोए हुए 45 लाख रुपए कीमत के मोबाइल स्वामियों को किए सुपुर्द

 

बरेली। एसएसपी बरेली के दिशा निर्देशन में बरेली में प्रत्येक माह गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसका उद्देश्य आम जनमानस के गुम हुए मोबाइल फोन की बरामद कर उन्हें वास्तविक स्वामियों तक पहुंचना है इसी निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में बरेली के अधीनस्थ थानों पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा सी ई आई आर पोर्टल तकनीक सहयोग के साथ पुलिस कार्मिकों के सतत प्रयासों के माध्यम से 221 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए बरामद किए गए मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 45 लख रुपए है।

आज इन बरामद मोबाइल फोन को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय में एसपी सिटी मानुष पारीक द्वारा उनके असली स्वामियों को सोपा गया मोबाइल प्राप्त करते समय नागरिकों के चेहरे पर खुशी स्पष्ट देखी गई। एसपी सिटी ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र आप प्रोत्साहन राशि प्रस्तुत की है जिसमें थाना शेरगढ़ ,कुलड़िया, किला, सुभाष नगर ,सीबीगंज, भमोरा, बिशारतगंज और भुता में तैनात कर्मचारी मयूर ,मनोज कुमार, मुकेश कुमार, संदीप, सोहेल खान ,नाजिम हुसैन, शिवप्रसाद और निशांत शुक्ला को एक – एक हजार व प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की है तथा थाना कोतवाली , प्रेम नगर, बारादरी, इज्जत नगर, सिरौली, शाही , फतेहगंज पूर्वी, बिथरी चैनपुर ,भोजीपुरा, बहेड़ी ,शीशगढ़, नवाबगंज, हाफिजगंज में तैनात हरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, विनीत अमित पांडे, आदित्य, शिवम ,नितिन, जतिन सक्सेना, अरुण कुमार , संकल्प चौहान, अमित कुमार, सोहेल,, प्रीतम ,तेजपाल को पांच , पांच सो नकद प्रशस्ती पत्र प्रदान किया जाएगा । सर्विलांस सेल के माध्यम से 25 मोबाइल ,थाना बारादरी में 16 ,कोतवाली में 15, भुता में 14 , किला में 12 ,सीबीगंज में 12, इज्जत नगर में 12 ,बहेड़ी में 12, कैंट में 10 , भमोरा में 9 , प्रेम नगर में 8, सुभाष नगर में 8, नवाबगंज में 7, फरीदपुर में 8 ,शाही में 5 , आवंला में पांच , बिठरी चैनपुर 5 , फतेहगंज पश्चिमी पांच, शेरगढ़ पांच , बिशारतगंज 4, फतेहगंज पूर्वी चार, भोजीपुरा चार , मीरगंज में तीन ,सिरौली में तीन , शीशगढ़ में तीन , हाफिजगंज में तीन , कुलड़िया में तीन , देवरनिया दो , अलीगंज में एक कुल 221 थाना बार मोबाइल फोन की बरामदगी की गई थी आज एसपी सिटी द्वारा इन सभी मोबाइलों को उनके असली मालिकों तक वितरण किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें