7 मई को रात्रि 8.00 बजे से आईवीआरआई व आस-पास के क्षेत्र में होगा ब्लैक आउट
दुश्मन द्वारा हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, आवास, सड़क तथा नागरिकों को सुरक्षित रखने हेतु उनकी विद्युत बन्द रखना कहलाता है ब्लैक आउट
बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता मे भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में दिनांक 7 मई को ब्लैक आउट के मॉकड्रिल की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अवगत कराया गया कि दुश्मन द्वारा हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, आवास, सड़क तथा नागरिकों को सुरक्षित रखने हेतु उनकी विद्युत (बिजली) बन्द रखना ब्लैक आउट (प्रकाश प्रतिबन्ध) कहलाता है।
बैठक में अवगत कराया गया कि 7 मई को बरेली जनपद में रात्रि 8.00 बजे से ब्लैक आउट किया जायेगा। इस हेतु आईवीआरआई कैम्पस व उसके सामने की रोड तथा आस-पास के क्षेत्र में ब्लैक आउट एक्सरसाईज आयोजित किया जाएगा, जिसमें नागरिकों के बचाव सम्बन्धी आपातकालीन विधियों का अभ्यास/प्रदर्शन किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि दिनांक 7 मई को अपने घरों व प्रतिष्ठानों की लाईट/प्रकाश/इन्वर्टर इत्यादि के प्रकाश को रात्रि 8.00 बजे से रात्रि 08.10 बजे तक देश हित में बन्द रखें, जिससे बाहर प्रकाश दिखाई न दें।
बैठक में जिलाधिकारी ने उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा को निर्देश दिये कि माकड्रिल के समय स्ट्रीट लाइट और प्रतिबंधित क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई को पूर्ण रुप से बंध कर दिया जाये तथा इसकी जानकारी आमजन को भी दी जाये, जिससे उन्हें असुविधा का सामना ना करना पड़े।
आमजन को जानकारी दी जाए कि ब्लैक आउट के समय वे अपने घरों पर रहे, प्रत्येक स्थान की लाईट बन्द कर दें, भगदड़ न करें, धूम्रपान न करें, कोई माचिस, मोबाईल टार्च एवं फ्लैश लाईट आदि का इस्तेमाल न करें। यदि किसी घर अथवा प्रतिष्ठान की खिड़की से बाहर प्रकाश निकलता दिखें तो उस स्थान पर काला कागज लगा दें। सड़क पर चलने वाले वाहनों की लाईट बन्द करें तथा जहाँ जो हो वहीं वाहन के साथ रूक जायें। सायरन दो मिनट लगातार ऊँची आवाज में बजने पर बचाव कार्य व अन्य गतिविधियों में लग जायें।
बैठक में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा को निर्देश दिये कि जनपद की समस्त तहसील/विकास खण्ड/नगर पंचायत में भी उक्त प्रकार के कार्यक्रम कराए जायें, जिससे कि लोगों को जानकारी हो सके। इस मॉकड्रिल के दौरान जंग के समय लोगों को बचाने, एजेंसियों को बचाव अभियान चलाने समेत कई चीजों का अभ्यास कराया जाए और मॉकड्रिल के समय अन्य लोगों को भी सम्मिलित किया जाये, जिससे कि वह जंग के दौरान सुरक्षित रह सकें।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विश्राम सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा राजेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
