Bareilly News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात हुआ हादसा,बाइक सवारों को बस ने मारी टक्कर दो घायल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात हुआ हादसा,बाइक सवारों को बस ने मारी टक्कर दो घायल

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात हुआ हादसा। शादी की दाबत खाकर बापस जा रहे बाइक सवारों को बस ने मारी टककर दो लोग गंभीर घायल,
सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी टीम के साथ पहुंचे
पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा एक की हालत नाजुक।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल मे राम भरोसे के बेटे सोनू की शादी का रिसेप्शन था।

उसी दावत मे पड़ोसी पप्पू के दामाद धर्मवीर और सत्यपाल के दामाद देवराज निवासी उमरसिया थाना कैंट आय हुये थे।दाबत खाकर अपनी बाइक से करीब रात एक बजे घर बापस जाते समय ठिरिया खेतल पम्प के सामने बरेली की तरफ से आती प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। जिसमे दोनों लोग गंभीर घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। बस और बाइक को कब्जे मे लेकर थाने मे खड़ा कर लिया है। चालक बस छोड़ कर भाग गया।धर्मवीर और देवराज दोनों चचेरा तहेरा साडू है।

Leave a Comment

और पढ़ें