Bareilly News : खुसरो कॉलेज से फर्जी डिग्री मामले में डी फार्मा के छात्रों ने डीएम से रुपए वापस कराने की मांग की ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

Bareillydarpanindia.com

खुसरो कॉलेज से फर्जी डिग्री मामले में डी फार्मा के छात्रों ने डीएम से रुपए वापस कराने की मांग की 

बरेली। थाना सीबी गंज क्षेत्र में खुसरो कालेज से फर्जी डी फार्मा का मामला चल रहा है इसको लेकर डी फार्मा के छात्रों ने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन देकर रुपए वापस कराने की मांग की।

छात्रों ने बताया प्रशासन के संज्ञान में है और एसआईटी के द्वारा जांच में दोषी पाने पर वह जेल में भी है लेकिन जो इस केस में मेन है शेर अली जाफरी व उसका पुत्र फ़िरोज़ अली जाफरी उन्हें जमानत मिल चुकी व उसके चार सहयोगियों को इलाहाबाद से जमानत मिल चुकी है । प्रशासन के इस कार्य में सभी छात्र संतुष्ट है लेकिन होली से पहले कई बार समाचार पत्र में खबरें आई थी कि प्रशासन द्वारा शेर अली जाफरी की सम्पत्ति चिहिन्त की जा चुकी है और उसकी सम्पत्ति जब्त होगी और उसके डीएम के आदेश होने को रह गये हैं और एसएसपी द्वारा अखवार में यह भी कहा गया था कि सम्पत्ति जब्त होने पर उससे बच्चों को भी उसका फायदा मिलेगा, कई बच्चों की आर्थिक स्थिति ज्यादा गम्भीर है। उन्होंने कहा हमारे भविष्य को देखते हुए हमारी समय की बर्बादी को देखते हुए हमारे भविष्य की एजूकेशन को ध्यान में रखते हुए जाफरी की सम्पत्ति को नीलाम कराकर हमारी भरपायी करायी जाये। इस मौके पर मोहम्मद इमरान , संतोष, रामजीत यादव , दीपक कुमार , राजपाल, महेश, दीपक गंगवार, फिरोज, तौसीफ, यूसुफ, जफर, राजेंद्र, आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें