Bareilly News : हजरत शाह दुल्हे मियां बाबा के उर्स हुआ आगाज।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

हजरत शाह दुल्हे मियां बाबा के उर्स हुआ आगाज।

बरेली। हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही हर्षोल्लास से हजरत शाह दूल्हे मियां बाबा का किला सिटी स्टेशन रोड पर उर्से पाक आगामी 20, 21, 22, 23 मई मनाया जाएगा इस अवसर पर 20 मई को बाद नमाज़े इशा को मिलादे पाक महफिल सजेगी उसके बाद 21, 22,23,मई को कव्वालियों का प्रोग्राम होगा जिसमे दूर दराज से कववाल तशरिफ ला रहे है ।

 

आने वाले कववालो के नाम दिलबर सुल्तानि आंवला, जावेद मलिक सितारगंज,फैज, उवैस रामपुर, हसिम मियां, नैनीताल से उसके बाद 24 मई को सुबाह 10-30 बजे कुल शरीफ कि रस्म अदा की जायेगी उसके बाद सभी कार्यक्रम का समापन होगा इस मोके पर सभी कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए वसीम ने बताया सभी कार्यक्रम दरगाह परिसर पर होंगे इस मौके पर किलो उपस्थित रहेंगे नत्थू भाई भईये भाई डमपि भाई शान भाई फईम भाई गुलजार भाई मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai