Bareilly News : मकान की खपरैल गिरने से बेघर हुआ परिवार , मुआवजा की मांग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

मकान की खपरैल गिरने से बेघर हुआ परिवार , मुआवजा की मांग।

 

बरेली। नवाबगंज ग्राम रिछोला किफायतुल्लाह में एक जर जर मकान की खपरैल गिर जाने से परिवार बेघर हो गया तत्काल लोगों ने वहा से गुजर रही आम आदमी पार्टी रोहिलखंड प्रांत उपाध्यक्ष व पैनी नजर सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार को लोगों ने रोक कर इस हादसे की जानकारी दी सुनीता गंगवार ने तत्काल मौके पर जाकर पीड़ित मजदूर रामेश्वर दयाल व उसके परिवार से पूछताछ की व लोगों से पूछताछ की तो देखा स्थिति बेहद गंभीर थी खपरेल की छत के नीचे पूरा परिवार मौजूद था यदि कुछ पल भी निकलने में वह कामयाब ना होते तो सारा परिवार उसका जर जर मकान के नीचे दबकर हादसे का शिकार हो सकता था ।

सुनीता गंगवार ने कहा की सरकार बड़े-बड़े प्रचार करती है प्रचारकों पर करोड़ अरबो रुपए खर्च करती है कि हमने देश की गरीबी दूर कर दी सभी गरीबों को आवास नहीं मिलते हैं सरकारी विभाग ग्राम से लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि प्रक्रियाओं में उलझा कर उनको लॉलीपॉप देते रहते हैं लेकिन किसी गरीब को सरकारी आवास नहीं मिलता है जो अपात्र हैं उनके नाम आवास अलॉट किए जाते हैं।

यदि इसकी वास्तविक जांच की जाए तो एक बहुत बड़ा घोटाला सामने आ जाएगा जिसके लिए सरकार व प्रशासन दोनों जिम्मेदार हैं योजना बनाने से कुछ नहीं होता है योजना को पालन करवाने वाले ईमानदार नेता व अधिकारी चाहिए जिससे वास्तविक स्थिति के हिसाब से आवासों का वितरण हो सके।

लेकिन वह महज एक कोरी कल्पना बनकर रह जाती है सुनीता गंगवार ने तत्काल क्षेत्र के कानून को लेखपाल को संपर्क कर मुआयना कराया और कहा कि तत्काल आवास योजना के तहत पैसा दिया जाए जिससे वह अपने लिए एक छत डाल सके। सुनीता गंगवार ने कहा यदि इसे भी प्रक्रियाओं के तहत लंबित किया गया तो वह नवाबगंज प्रशासन का घेराव करेंगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai