Bareillydarpanindia.com
बरेली पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा शातिर अपराधी
बरेली। थाना भोजीपुरा पुलिस के हाथ आज एक बड़ी सफलता लगी जनपद बरेली के थाना भोजीपुरा पुलिस ने आज कई मामलो में वांछित अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए अपराधी की पहचान छोटे उर्फ़ राशिद के रूप में हुई जब भोजीपुरा पुलिस अपराधी को पकड़ने गई तब आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाकर भागने की कोशिश की पुलिस कार्यवाही में आरोपी के पैर में गोली लगी पकड़े गए।

अपराधी के पास से पुलिस ने एक तमंचा,कारतूस और मोबाइल के साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है इस मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपने अन्य साथियों इकराम हड्डी, नदीम, शानू, शमशाद, गुलाम नवी, और शरीफ के बारे मे बताया इन फरार अपराधियों पर भी कई मामले पूर्व में दर्ज है जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ बरेली पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
