Bareillydarpanindia.com
देह व्यापार करने वाले एक अन्य गिरोह का भन्डाफोड कर मौके से 3 पुरुष, 7 महिलाओं को किया गया गिरफ्तार।
अनैतिक देह व्यापार का 82,500 रुपये नकद व अश्लील कामुक सामग्री बरामद।
बरेली। थाना इज्जतनगर पुलिस टीम ने संजयनगर में स्थित संभव होटल से अवैध रूप से वैश्यावृत्ति करने वाले महिला, पुरुष अभियुक्त आशिया पत्नी तारिक अली पुत्री वारिस अली निवासी गढ़ी पीर खां थाना ठाकुरगंज लखनऊ , सपना पुत्री जुल्मा सरदार निवासी बोनगा पोस्ट व थाना लोरी खाटी जिला शालदार पश्चिम बंगाल , माही मन्डन पत्नी रहीम मन्डन निवासी काली मन्दिर के पास दुर्गापुर थाना जयपुर जिला झारमुन्डी झारखण्ड , अजमीरा खातून पुत्री अंसार अंसारी निवासी मेटियारगडी मलकाती थाना सारंगाबाद जिला 24 परगना साउथ पश्चिम बंगाल , दीपिका माथा पत्नी समीर माथा निवासी कासिमपुर नौनिपारा थाना बारसाथ जिला उत्तरी 24 परगना पश्चिम बंगाल , पल्लवी पुत्री शिव सिंह निवासी खारका नंगला थाना रूपवास जिला भरतपुर राजस्थान , मोनिका पत्नी संजय सिह निवासी विरवा वाडी मंदिर के पास प्रोफेसर कालोनी थाना कोतवाली जिला बदांयू हाल निवासी सुनील कुमार के किराये का मकान सुरेश शर्मा नगर थाना बारादरी बरेली तथा पुरुष अभियुक्त सुमित शर्मा पुत्र सौदान शर्मा निवासी राज मैडिकल के पास संजय नगर थाना बारादरी , चन्नू खां पुत्र साजिद अली खां निवासी मोहम्मदपुर थाना शेरगढ , गोश मोहम्मद पुत्र साबिर खां निवासी अभयपुर थाना भोजीपुरा को अश्लील कामुक सामग्री व वैश्यावृत्ति से कमाये 82,500 रुपये नकद सहित गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्ता ज्योति पटेल पत्नी हरीश पटेल निवासी मेघा सिटी थाना इज्जतनगर बरेली तथा रेशमा पुत्री नामालूम निवासी छोटी विहार थाना इज्जतनगर मौके से फरार हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना इज्जतनगर में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ पर महिला बताया गया कि हम लोग सभी अलग अलग स्थानों की हैं, अपने अपने परिवारों से अलग रहती हैं तथा रुपये कमाने के लालच में व ऐशो अय्याशी करने के लिए देह व्यापार का धंधा करती हैं। हमें रेश्मा नाम की महिला इस होटल में वैश्यावृत्ति करने के लिए लेकर आयी थी। होटल की मालिक ज्योति पटेल हैं जो हमें बिना रजिस्टर में एन्ट्री करे रखती है तथा होटल की रिसेप्शनिस्ट मोनिका ऐसे ग्राहकों की जो जिस्मफिरोशी करने आते हैं उन्हें बिना रजिस्टर में एन्ट्री करे महिलाएं उपलब्ध कराती है तथा बदले में वैश्यावृत्ति से कमाये धन का आधा हिस्सा लेती है। हम रुपये ऐशो आराम व अपने शौक पूरे करने के लिए ऐसा करते हैं तथा होटल मालकिन ज्योति पटेल व रिसेप्शन पर काम करने वाली मोनिका व हमें लेकर आयी रेशमा को भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। आज भी हम लोग इन पुरुषों को बुलाकर रुपये कमाने के लिए इन पुरुषों की पसंद के हिसाब से बारी बारी से कमरे में जाकर वेश्यावृत्ति कर रही थीं। हमारी जामातलाशी में जो हम सब महिलाओं से 82,500 रुपये मिले हैं, ये हमने आज वेश्यावृत्ति करके कमाये हैं तथा हम लोग अपने मोबाइल फोनों से भी फोन कर ग्राहकों को बुला लेते हैं।
पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक पंकज श्रीवास्तव सीओ थर्ड, प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, वउनि जावेद अली , उनि ब्रहमपाल सिहं ,
महिला उनि चंचल , महिला उनि डोली सैनी , हेड कांस्टेबल मोहम्मद सलीम , हेका चन्द्रहास , कांस्टेबल राजेश कुमार , सौरव ,विशाल , महिला कांस्टेबल अनुपम पाल, श्वेता , हेकां इन्द्रजीत सिह , कांस्टेबल विनीत कुमार मौजूद थे।
