Bareilly News : गरीब महिला के आयुष्मान कार्ड से निकालने रुपए और महिला से भी ले लिए 45 हजार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bareillydarpanindia.com

 

गरीब महिला के आयुष्मान कार्ड से निकालने रुपए और महिला से भी ले लिए 45 हजार

बरेली। बरेली में निजी अस्पतालों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। आरोप है कि इन अस्पतालों में भोले भाले और कम पढ़े लिखे लोगों को यह निजी अस्पताल के मलिकान बेवकूफ बनाने से नहीं चूकते हैं । ताजा मामला बरेली शहर का है जहां पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पेट में रसौली थी। जिसका ऑपरेशन करने के लिए डॉक्टर ने उसके आयुष्मान कार्ड से भी पैसे काट लिए और उससे नकद भी 45000 रुपए ले लिए हैं महिला का आरोप है कि वह पढ़ी-लिखी नहीं है और उसे पर आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उसे बेवकूफ बनाकर नकद वसूली भी कर ली गई फिलहाल पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।

वी/ओ – जिलाधिकारी दफ्तर के चक्कर लगाती यह बेबस महिला अनीता है। अनीता पढ़ी-लिखी जरूर नहीं है लेकिन वह अब गुनहगारों को सजा जरूर दिलवाना चाहती है। दरअसल थाना फतेहगंज पूर्वी के बिलपुर गांव की रहने वाली अनीता का आरोप है कि वह पढ़ी-लिखी नहीं है। उसके पेट में दर्द होता था तो गांव की ही एक महिला बरेली शहर के एक निजी अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टर ने उसके पेट में रसोली नाम की गांठ कहकर उसका ऑपरेशन बताया। महिला का आरोप है की डॉक्टर ने ऑपरेशन का खर्चा 45000 रुपए बताई। तो महिला ने अपना आयुष्मान कार्ड दिखाया। आरोप है कि डॉक्टर ने आयुष्मान कार्ड देखकर कहा कि अभी तुम 45000 रुपए जमा कर दो । जब तुम्हारे कार्ड से पेमेंट हो जाएगा तो तुम्हारे 45000 रुपए वापस कर दिए जाएंगे। इसके बाद महिला ने अपने कान के कुंडल पैरों की पायल और गले का मंगलसूत्र बिक्री कर डॉक्टर के पास 45,000 रुपए जमा करवा दिया। डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन कर दिया। आरोप है कि जब डॉक्टर ने उसका आयुष्मान कार्ड वापस किया तो उससे भी 48000 काट लिया। जब महिला और उसके परिजनों ने कहा कि जब आपने आयुष्मान कार्ड से पैसे काट लिए हैं तो अब नकद के पैसे वापस कर दो इस पर डॉक्टर बौखला गया और उन्हें धक्के देकर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। महिला का आरोप है कि वह और उसके परिवार के लोग पढ़े लिखे नहीं हैं इसलिए डॉक्टर ने उसे बेवकूफ बना दिया है उससे नकद भी 45,000 ले लिया और आयुष्मान कार्ड से भी ऑपरेशन के नाम पर अंगूठा लगवा कर 48000 काट लिए हैं। फिलहाल पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से जांच के बाद मदद की गुहार लगाई है । महिला का आरोप है कि वह तो इन डॉक्टर की मनमानी को सहन कर रही है लेकिन कोई दूसरा गरीब इनका शिकार ना हो इसलिए इन पर कार्यवाही जरूरी है।

Leave a Comment

और पढ़ें