बहेडी में कारोबारी से हुई लूट का खुलासा,सामान सहित पांच गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

बहेडी में कारोबारी से हुई लूट का खुलासा,सामान सहित पांच गिरफ्तार

सजल सक्सेना मर्चेंट नेवी में भी तैनात रह चुका है

bareillydarpanindia.com बहेडी । थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास 30 जुलाई की रात बहेडी के रामलीला माथुर रोड निवासी कारोबारी रितेश गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने बहेडी के शेखूपुर निवासी शिवम उर्फ शिवा पुत्र रामचन्द्र , किच्छा की पुरानी गल्ला मंडी निवासी रोहित पुत्र राजाराम, लोधी पुर कस्बा बहेड़ी निवासी सजल सक्सेना उर्फ ऋषभ पुत्र प्रवीण कुमार सक्सेना।

यही के चंदन पुत्र राकेश और किच्छा के नई बस्ती सुनहरी 11वार्ड निवासी राहुल कुमार पुत्र संजय कुमार को परोही रोड से गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान उनके पास से कारोबारी से लूटे गये 44554 रुपए, स्कूटी, पांच मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल बरामद की पूछताछ के दौरान चंदन ने बताया कि लगभग 2 साल पूर्व उसने पंजाब के तरनतारण जिले में हत्या की थी और वह लगभग 5 महीने तक फरीदकोट की जेल में सजा भी काट चुका है ।

वही शिवम ने बताया कि उसने अपने पिता के इलाज में 60,000 रुपए का कर्ज लिया था और कर्ज देने वाले उससे रकम वापस मांग रहे थे यह बात उसने अपने दोस्तों को बताई और उनके साथ मिलकर लूट की योजना बनाई घटना वाले दिन रात के समय और घटना को अंजाम दिया गया उसने कारोबारी की सोने की चैन भी लूटी थी ।

लेकिन वह भागते समय उसके हाथ से गिर गई शिवम ने बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग रुद्रपुर स्थित उसके कमरे पर पहुंचे और वहां पर लूटी गई रकम का बंटवारा कर लिया लूटी गए रुपए में से सभी को 7800 ,7800 सो रुपए सभी को मिले गिरफ्तार किए गए बदमाशों को राहुल ने कारोबारी के दुकान से वापस लौटने की जानकारी दी थी वहीं गिरफ्तार किया गया सजल सक्सेना मर्चेंट नेवी में भी तैनात रह चुका है पुलिस गिरफ्तार किए गए पांचों बदमाशों को जेल भेजा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai