BAREILLY
सगाई से पहले युवक की बेरहमी से हत्या, तहेरे भाई बना क़ातिल
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई। तहेरे भाई ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह फरार हो गया।मृतक का फाइल फोटो -बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के रईया नगला गांव निवासी 26 वर्षीय युवक मोइन की उसी के तहेरे भाई छोटू ने गले और सिर में चाकू से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।मोइन दिल्ली में रहकर चप्पल की फैक्टरी में काम करता था। स्वतंत्रता दिवस पर वह अपने घर आया था। यहां उसका रिश्ता तय हुआ था। उसकी सगाई होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है। एसपी दक्षिणी मानुष पारीक ने रात में मोइन की हत्या की जानकारी के बाद मीरगंज में घटनास्थल का मुआयना किया।
