बीजेपी के बैनर में लपेटकर कूड़ा उठवा रहे नगर निगम का ठेकेदार पर लिखा मुकदमा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

बरेली में बीजेपी के बैनर में लपेटकर कूड़ा उठवा रहे नगर निगम का ठेकेदार पर लिखा मुकदमा

शहर में नगर निगम का एक ठेकेदार भाजपा के बैनर में लपेटकर कूड़ा उठवा रहा था। पार्टी झंडे के निशान वाले बैनर के साथ आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर सभासद ने इसकी शिकायत किला पुलिस से की।

बरेली। शहर में नगर निगम का एक ठेकेदार भाजपा के बैनर में लपेटकर कूड़ा उठवा रहा था। पार्टी झंडे के निशान वाले बैनर के साथ आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर सभासद ने इसकी शिकायत किला पुलिस से की। किला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की शिकायत मेयर और नगर आयुक्त से भी की है। इसकी जांच शुरू हो गई है।वार्ड-42 के पार्षद चंद्र प्रकाश ने शिकायत की कि किला क्रासिंग से अलखनाथ मंदिर होते हुए मिनी बाइपास तक सड़क व नालियों की सफाई की जिम्मेदारी संभाल रहे मैसर्स कय्यूम खान काट्रैक्टर के कर्मचारियों द्वारा भाजपा के झंडे से कूड़ा उठाया जा रहा है।शिकायत के बाद भी ठेकेदार ने बैनर से कूड़ा उठवाना बंद नहीं किया और अभद्रता की। साथ ही ठेकेदार द्वारा नगर निगम से भुगतान में मिलने की बात कही। ये भी कहा कि पेमेंट का अधिकतर हिस्सा अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे कमीशन में निकल जा रहा है। इस वजह से झाडू तक नहीं खरीद पा रहे हैं।पार्षद और कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों का वीडियो वायरल
प्रकरण में बैनर पर कूड़ा उठाते कर्मचारी और पार्षद के बातचीत का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। पार्षद ने नगर आयुक्त व महापौर के साथ किला पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। किला पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।

Leave a Comment

और पढ़ें