जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध आईएमए के डॉक्टर उतरे सड़कों पर निकाली रैली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY-

बरेली। कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में पूरा देश उबल रहा है देश के कोने-कोने से प्राइवेट डॉक्टर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं इसके विरोध में आज बरेली में प्राइवेट डॉक्टर ने अपनी ओपीडी बंद रखी और कहीं भी कोई मरीज नहीं देखा गया मरीज को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ा ।

आईएमए केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बरेली में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजीव गोयल उपाध्यक्ष डॉ निकुंज गोयल और सेक्रेटरी डॉक्टर गौरव गर्ग के नेतृत्व में तीन सूत्रीय ज्ञापन वन पर्यावरण मंत्री को डॉ अरुण कुमार को ज्ञापन दिया , दूसरा ज्ञापन आई एम ए से जुलूस निकाल कर चौकी चौराह गए उसके बाद जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है की अस्पतालों में डॉक्टर और कर्मचारियों के लिए समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए, सख्त कानून को लागू किया जाए, चिकित्सा पैसे से जुड़े लोगों के लिए संपूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए और उनका उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ गंभीर में धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए ।

भारतीय चिकित्सा परिषद से मांग की गई है कि मेडिकल छात्रों और आधुनिक शिक्षा पद्धति के मेडिकल छात्रों की सुरक्षा संबंधी नियमों को और कड़ा किया जाए जिस डॉक्टर मेडिकल कर्मचारी निर्भीक होकर अपना कार्य कर सके कोलकाता कांड में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और निर्मम हत्या के अपराधी को मृत्युदंड दिया जाए और इस प्रकार का हत्या करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाए ताकि दोबारा किसी भी व्यक्ति की इस प्रकार का कुकर्त्य करने की हिम्मत ना पड़े ।

आईएमए हाल में बड़ी संख्या में बरेली के प्राइवेट डॉक्टर ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों की ओपीडी बंद करके कल कोलकाता कांड के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी की मालूम हो की 8 और 9 अगस्त की रात को कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी जिस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है इम में ज्ञापन देने वालों में डॉक्टर विनोद पागरानी, डॉक्टर विमल भारद्वाज , डॉ आई एस तोमर, डॉ राजीव अग्रवाल, डॉ आर भास्कर ,डॉ सचिन अग्रवाल ,डॉक्टर सुधीर सरन , डॉक्टर सोमेश मेहरोत्रा , गौरव गर्ग , डॉक्टर निकुंज गोयल , डॉक्टर आर के सिंह , डॉक्टर राजकुमार मित्तल,
बड़ी संख्या में डॉक्टर आई एम ए भवन में उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool