बच्चो को सर्वाइकल कैंसर के बारे में बहुमूल्य जानकारी उपलब्ध कराई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

बच्चो को सर्वाइकल कैंसर के बारे में बहुमूल्य जानकारी उपलब्ध कराई

“किशोर स्वास्थ्य जागरूकता पहल ” कार्यक्रम का आयोजन

बरेली । माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में आज बालिकाओं के लिए किशोर स्वास्थ्य जागरूकता पहल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व वक्ता डा अर्चना अग्रवाल, डायरेक्टर एंड कंसलटेंट आब्सटेट्रिक्स एंड गयनेकोलोजी , वंश मल्टीस्पेशलिटी एंड ट्रामा सेण्टर,बरेली, थी। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रधानाचार्या डा प्रियंका सरकार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करके व तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

उन्होंने उपस्थित सभी बालिकाओं व शिक्षिकाओं को मेंसुरेशन से जुड़ी समस्याओं, उनके उपचार, व समाज में फ़ैली भ्रांतियों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को अपने खानपान पर ध्यान देने के लिए कहा और स्वस्थ भोजन करने के ऊपर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होंने शारीरिक श्रम करने पर भी ज़ोर दिया।

इसके अतिरिक्त, डा अर्चना अग्रवाल ने POCD के विषय में भी सभी को जागरूक किया। उन्होंने इस बीमारी के बारे में विस्तार से समझाया और इसके लक्षणों, कारणों के बारे में भी जानकारी दी। आजकल बच्चे शारीरिक गतिविधियों पर कम ध्यान देते हैं जिसकी वजह से वो मोटापे आदि से ग्रस्त हो जाते हैं जोकि POCD का एक मुख्य कारण है ।

 

साथ ही उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के बारे में भी बहुमूल्य जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने इससे बचाव हेतु नौ वर्ष से पैंतालीस वर्ष तक की बालिकाओं व महिलाओं को वक्सीनेशन कराने की सलाह दी। अंत में उन्होंने आज के विषय पर बच्चों के सवालों के उत्तर दिए और उनकी कई समस्याओं का निवारण किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या डा प्रियंका सरकार , समस्त शिक्षिकाएं व कक्षा ६ से १० तक की छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डा प्रियंका सरकार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद प्रेषित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai