देश प्रदेश की कुछ खास खबरों पर एक नजर बरेली दर्पण इंडिया पर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

देश प्रदेश की कुछ खास खबरों पर एक नजर बरेली दर्पण इंडिया पर

बरेली -उर्स ए रज़वी का तीन दिवसीय कार्यक्रम जारी परचम कुशाई से होगा उर्स रज़वी का आगाज रात मैं नातिया मुशायरा कुल शरीफ की रस्म से होगा समापन

दिल्ली -कंगना रनौत ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह काम कर सकें. कोलकाता में जो रहा है, वह शर्मनाक है.  कंगना रनौत ने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई विजन नहीं है. उनका खुद का कोई रास्ता नहीं है. वह टोटल Mess हैं. वह अपने व्यवहार में भी इसी तरह के हैं और उनके भाषणों में भी इसी तरह की गड़बड़ी देखने को मिलती है.

यूपी -बरेली के एक गांव में क्लास-9 की छात्रा ने डीजल से खुद को जलाकर जान दे दी। एक दिन पहले छात्रा के साथ पढ़ने वाले दो छात्रों ने रेप किया था। छात्रा की बड़ी बहन ने देख लिया था। छात्रा के परिजन आरोपी लड़कों के घर शिकायत करने पहुंचे तो छात्रों ने धमका कर भगा दिया। फिर बेइज्जती के डर से छात्रा ने जान दे दी।

बरेली– नवाबगंज नगर पालिका में 10.41 करोड़ का घोटाला , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शहला ताहिर पर रिपोर्ट दर्ज , पांच अधिशासी अधिकारी समेत 16 के नाम मुकदमा दर्ज , 7 कर्मचारियों, ठेकेदारों के खाते में ट्रांसफर किए गए थे रुपए ,बिना टेंडर, कुटेशन के एक ही फॉर्म को दिए गए थे सारे ठेके ,शहला ताहिर के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने शुरू की थी जांच , जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने लखनऊ में दर्ज कराया मुकदमा

यूपी -बहराइच जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिले के महसी विधान सभा क्षेत्र के कुछ गांव बीते दो माह से आदम खोर भेड़िए ने आतंक मचा रक्खा है और अब तक आधा दर्जन से अधिक बच्चो को अपना निवाला बना चुका है। आतंकी भेड़िया घरों से बच्चों को रात में उठा ले जा जाता है। और दूसरे दिन बच्चों के शव गन्ने के खेत या उसके आस पास मिलती है।वन विभाग की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है और कई जगह पर पिंजरे लगाए गए हैं जिसमें अब तक तीन भेड़िए कैद भी हो चुके हैं, इसके बाद भी बच्चों को घर से उठा ले जाने और दूसरे दिन उनकी लाश है मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले की रिपोर्ट तलब की है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि वन विभाग ने मुख्यमंत्री को भी बहराइच में लगाई गईं टीमों और अब तक के प्रयासों की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने भेड़ियों को पकड़ने और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के लिए कहा है।

लखीमपुर– बेखौफ चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, 3 लाख के जेवर,15000 की नगदी लेकर चोर फरार, मकान में घुसकर अलमारी का लाकर तोड़कर चोरी की, कोतवाली सदर क्षेत्र की चौकी महेवागंज क्षेत्र में चोरों का तांडव

सहारनपुर– दतौली मुगल में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नागा देव नदी, तहसील प्रशासन की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा , भू-माफियाओं ने सैकड़ों बीघा जमीन पर कब्जा किया, नागा देव नदी छोटे नाले के रुप के रूप में हुई तब्दील, गांव के दबंग भूमाफिया शिकायतकर्ता को धमका रहे हैं

बदायूं– विधवा महिला ने लगाया जमीन पर कब्जा करने का आरोप , भू-माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा करने का आरोप, दबंग भूमाफिया जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं- महिला, लेखपाल की सांठगांठ के चलते कब्जा करना चाहते हैं-महिला , सहसवान के मचौना की मड़ैयां का मामला

गोरखपुर– राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से भागे तीन अपचारी, गेट का ताला तोड़कर छत के रास्ते से तीनों फरार, बाल अपचारियों के भागने की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस सीसीटीवी की मदद से तलाश करने में जुटी, सूर्यकुंड स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह का मामला

गोंडा– कोतवाली देहात में दबंगों ने गिराई बाउंड्री वॉल , ट्रैक्टर लगाकर गिराई गौशाला की बाउंड्री वॉल, बाउंड्री वॉल गिराकर सामान उठा ले गए दबंग, दबंगों पर सीमेंट और सरिया चोरी का आरोप ,ग्राम प्रधान ने थाने में दी मामले की तहरीर ,हफ्ते भर बाद देहात थाने में दर्ज हुआ मुकदमा , कोतवाली देहात के ठकुरापुर गांव का मामला

रायबरेली– फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला, 190 पंचायत सचिवों ने जांच को लेकर खड़े किए हाथ, फर्जी जन्म प्रणाम पत्र मामले में नहीं दी रिपोर्ट, जनसुविधा केंद्र को सौंपा था आईडी पासवर्ड, आरोपी VDO विजय के 6 गांव की जांच अभी भी बाकी, विजय यादव रायबरेली के जिला कारागार में है बंद, DPRO ने 15 दिन में मांगी थी फर्जीवाड़े को लेकर जांच रिपोर्ट, रायबरेली के सलोन तहसील क्षेत्र का मामला

सुल्तानपुर– भाई-बहन के बीच विवाद रोकना युवक को पड़ा महंगा, सोते समय पड़ोसी युवक ने किया चाकुओं से हमला, शरीर पर चाकू से हमला कर आरोपी युवक से हुआ फरार, गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, जयसिंहपुर के बिरसिंहपुर के कनौने का डिहवा की घटना

मैनपुरी– मैनपुरी में असलहा प्रदर्शन का वीडियो वायरल , रील बनाने के लिए असलहों का प्रदर्शन कर रहे युवा , डाकू छविराम सिंह का रूप धारण कर बनाई वीडियो , बिछवां क्षेत्र के नगला हरिकेशी के बताए जा रहे असलहाधारी

सोनभद्र– 2 बेटियों को लेकर मां कुएं में कूदी, दोनों बेटियों की पानी में डूबकर मौत, मां बची, पति के साथ विवाद बना घटना की वजह, घोरावल थाना क्षेत्र के लीलवाही क्षेत्र की घटना

रायबरेली– रायबरेली में हो रही झमाझम बारिश का मामला, डीएम ने विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की, DM ने बारिश के चलते स्कूलों में आज छुट्टी की, 12वीं तक के सभी बोर्डों के स्कूल में अवकाश घोषित

बदायूं– दबंगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला, मामूली कहासुनी को लेकर घर में घुसकर जानलेवा हमला, जानलेवा हमले में दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल, पुलिस द्वारा दबंगों पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप, पीड़ित परिवार गांव से पलायन करने को हुआ मजबूर , हजरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ग्युती का पूरा मामला

फतेहपुर– दिव्यांग युवती को अगवा कर दुष्कर्म की घटना, घटना के 5 दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया, कार्रवाई न होने का वीडियो वायरल हुआ तब FIR, फतेहपुर जिले के जाफरगंज इलाके का मामला

मुरादाबाद– पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या,अस्पताल में शव छोड़कर भागे, ठाकुरद्वारा-अलीगंज भगतपुर रोड पर बुजुर्ग की हत्या की, उत्तराखंड के जसपुर सरकारी अस्पताल में बुजुर्ग का शव, उत्तराखंड की उधमसिंहनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी

बिजनौर– वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, ,वन विभाग ने जंगल में लगाया था पिंजरा कई दिनों से गांवों में देखा जा रहा था गुलदार, चांदपुर के कुलचाना के जंगल में पकड़ा गया गुलदार

अलीगढ़– तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा, दीवार तोड़कर घर में घुसे ट्रक से मचा हड़कंप, घर में सो रहा व्यक्ति,ट्रक चालक गंभीर घायल, ट्रक चालक को केबिन काटकर ट्रक से निकाला बाहर, मडराक थाना इलाके के पड़ियावली गांव की घटना

बाराबंकी– पुलिस मुठभेड़ में चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, ,बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर की गई फायरिंग जवाबी फायरिंग में एक बदमाश राहुल कोरी हुआ घायल, दो अन्य बदमाश ललित और अरुणेश को पकड़ा गया , देशी शराब की दुकानों से शराब चोरी करते थे आरोपी, कब्जे से 6 पेटी देशी शराब, तमंचा, कारतूस व ऑटो बरामद , जनपद के थाना लोनीकटरा क्षेत्र में हुई है मुठभेड़

अम्बेडकरनगर– अवैध अस्पताल पर प्रशासन ने की छापेमारी , छापेमारी कर प्राइवेट अस्पताल को किया सीज , अस्पताल में भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल भेजा ,सदर SDM और अपर CMO के नेतृत्व में कार्रवाई ,शिकायत के बाद की गई छापेमारी की कार्रवाई ,क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन पर चल रहा था अस्पताल , अकबरपुर के हासिमपुर बरसावा में चल रहा था अस्पताल

प्रयागराज– सिर कूचकर की गई थी मजदूर की हत्या, नैनी के डांडी इलाके में की गई थी मजदूर की हत्या, 23 अगस्त को इरादतगंज हवाई पट्टी पर मिला शव, पीएम रिपोर्ट में खुलासा, सिर कूचकर की गई थी हत्या

बांदा– अर्चना वर्मा, सुधांशु राजन नाम के व्यक्ति का आतंक, आधा दर्जन लोगों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, कॉलोनी के लोगों का अर्चना वर्मा,सुधांशु पर गंभीर आरोप, फर्जी SC/ST, छेड़खानी के केस में फंसा देती है महिला ,अपनी दुकान पर आग लगाकर दूसरों पर फर्जी केस कराया ,महिला के आतंक से देवर मकान बेच कर चुका पलायन ,घर जितेंद्र प्रजापति ने खरीदा लेकिन नहीं मिला कब्जा सुधांशु और महिला अर्चना ने मकान पर कर रखा कब्जा, देवर ने बताया मेरी जान को खतरा,मुझे पीटती थी भाभी, कॉलोनी के कई लोगों पर फर्जी केस करा चुकी है महिला, पुलिस पर शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा, अजय नाम के व्यक्ति को बेल्ट से मारा,कार्रवाई नहीं हुई, बांदा शहर कोतवाली के बिजलीखेडा इलाके का मामला

मुजफ्फरनगर– पुलिस की अकबर बंजारा गैंग के सदस्यों से मुठभेड़, मुठभेड़ में गौ-तस्कर इकबाल के दोनों पैरों में लगी गोली, मुठभेड़ में गौतस्कर दिलशाद ने कांबिंग में किया सरेंडर, गौ-तस्करों से एक बाइक व दो तमंचे, कारतूस भी बरामद,गैंग के सदस्य अकबर व सलमान असम में हो चुके ढेर ,एक-एक लाख के इनामी थे अकबर व सलमान गौतस्कर, गौ-तस्करों पर अमरोहा, मेरठ, मुजफ्फरनगर में दर्जनों केस, कई प्रदेशों में फैला हुआ है अकबर बंजारा गैंग का नेटवर्क, बुढाना कोतवाली के विज्ञाना गांव मार्ग पर हुई मुठभेड़

सीतापुर– पति ने पत्नी की बेरहमी से जमकर पिटाई की , अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में महिला की मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप, सीतापुर के बिसवां कोतवाली इलाके का मामला

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें