BAREILLY
पीआरएसएस के 35 पदाधिकारियों ने नरमू की सदस्यता ग्रहण की
बरेली । एन.ई रेलवे मजदूर यूनियन के मण्डल कार्यालय पर पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के लगभग 35 पूर्व पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नरमू में अपनी आस्था जताई एवं नरमू की सदस्यता भी ग्रहण की।
राकेश कुमार कार्याधी परिचालन एवं सुरेंद्र कुमार मलिक मण्डल अध्यक्ष नरमू के नेतृत्व में आज मण्डल कार्यालय पर पीआरएसएस के 35 पदाधिकारियों ने नरमू की सदस्यता ग्रहण की जिसमें अधिकांशतः पीआरएसएस के पदाधिकारी थे उन सभी ने कहा कि नरमू के अलावा कोई ऐसा संगठन नहीं है.
जो कर्मचारी हितों में कार्य करता हो और जो 24*7 हर समय कर्मचारी हित में उपलब्ध रहता हो। हम लोग लंबे समय से इस बात को महसूस कर रहे थे कि केवल एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन हीं ऐसा संगठन है.
जो कर्मचारियों के हित के लिए ईमानदारी से संघर्ष करता है। उन लोगों ने नरमू के शीर्ष नेतृत्व बसंत चतुर्वेदी केंद्रीय अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह मलिक मण्डल अध्यक्ष एवं कामरान अहमद मण्डल मंत्री, आर.के.पांडेय, विपेंद्र ठाकुर, सी.डी.अवस्थी, एस.एस.चौहान, सोमनाथ बनर्जी आदि की उपस्थिति में आज मण्डल कार्यालय पर नरमू की सदस्यता ग्रहण की एवं सभी ने नरमू के साथ अपनी आस्था व्यक्त की। इस अवसर पर राकेश कुमार कार्याधी परिचालन मनोज कुमार, संजय गुप्ता, बी.के.मीना, राजबली, आदिल फातिमा, रागिनी, विमला, शिव नारायण प्रसाद माहेश्वरी, अंजनी गंगवार, राजीव उपाध्याय, सोम प्रकाश , राजेंद्र कुमार, श्रीनिवास, उमाशंकर साहू, प्रवीण कुमार, शिव कुमार, कैलाश , प्रशांत यादव, विनोद सिंह, अमरपाल, सुमन जी, रोहित,अखिलेश कुमार,विनोद कुमार, कुणाल सोनकर, पुष्कर सिंह डोंगल, अनिल कुमार पटेल, अभिशेष वर्मा टीआई एसडब्लूआर, नीलकांत, रोहित चौड़ा कोटी, विवेक कुमार, विशाल आदि प्रमुख रूप से सदस्यता ग्रहण करने में उपस्थित है। बाकी अन्य बहुत सारे पदाधिकारी एवं कर्मचारी जो आज उपस्थित नहीं हो सके उन्होंने भी अपनी आस्था नरमू में व्यक्त की है। मण्डल उपाध्यक्ष कु रिया कुमारी कु शीतल कुमारी पिंकी सिंह ने महिला पदाधिकारियों को सदस्यता ग्रहण कराने में विशेष भूमिका निभाई।यह जानकारी नरमू के मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन ने दी है।
