श्री श्याम बाबा मनौना धाम परिसर में आल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन के कार्ड वितरण समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया
आंवला। श्री श्याम बाबा मनौना धाम परिसर में आल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन के कार्ड वितरण समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं को फूल मालाएं पहनाकर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
बुधवार की दोपहर करीब एक बजे आंवला बिसौली रोड स्थित श्री श्याम बाबा मनौना धाम गेस्ट हाउस परिसर में आल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन के कार्ड वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पत्रकार बंधु को फूल मालाएं पहनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और सभी युवा पत्रकार बंधुओं को बारी बारी से बुलाकर आल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन का कार्ड गले में पहनाकर सम्मानित किया उसके बाद आल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन के मार्गों पर कुछ चर्चा हुई जिसमें संरक्षक संत प्रसाद शर्मा, हिन्दुस्तान तहसील प्रभारी आंवला राजेंद्र कुमार जी,अवरार अहमद जी, जिला अध्यक्ष बदायूं वेदपाल सिंह, जिला अध्यक्ष बरेली सचिन सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष राजकमल चौहान,नगर अध्यक्ष अर्जुन दिवाकर,शिवम् शर्मा, जिला आंवला एस पी चौधरी,अनुपम शंखधार, महामंत्री यथार्थ शर्मा बरेली दर्पण,अमर शर्मा, हिन्दुस्तान बरसेर रमेश चंद्र, दैनिक जागरण रामनगर रिंकू शर्मा, हिन्दुस्तान विशारतंगज राजकुमार मौर्य, ईएनआई न्यूज भमोरा राहुल श्रीवास्तव, दैनिक भास्कर सिरौली रामू कठेरिया, हिन्दुस्तान रामनगला सुनील कुमार, हिन्दुस्तान सेंधा जयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
