BAREILLY
बरेली दर्पण इंडिया पर रात 11 बजे की बड़ी खास खबरें पर एक नजर
लखनऊ- कानपुर सुपर स्टार्स ने नोएडा किंग्स को हराया, 2 रन से नोएडा किंग्स को कानपुर ने दी शिकस्त , नोएडा किंग्स को मिला था 119 रनों का लक्ष्य, नोएडा किंग्स ने 9 विकेट खोकर 117 रन बनाए
लखनऊ- असलहों से लैस दबंगों ने युवक की पिटाई की, ऑफिस में घुसकर युवक को लाठी डंडों से पीटा, दबंगों के हमले में युवक मयंक हुआ लहूलुहान, खुलेआम दबंगई की करतूत CCTV में हुई कैद, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ- यूपी को एगटेक में अग्रणी बनाएगी योगी सरकार, अन्नदाताओं को योगी सरकार बना रही है सशक्त, पहल से 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, यूपी में एक हजार स्टार्टअप्स को लगेंगे पंख, तकनीक से लाभदायक-टिकाऊ उद्योग बनेगा कृषि
लखनऊ- दबंगों ने ऑफिस में घुसकर युवक को पीटा, दबंगों के हमले में युवक हुआ बुरी तरह घायल, खुलेआम दबंगई की करतूत CCTV में हुई कैद, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला
हरियाणा-‘वुमन टाउन हॉल’ में सुनीता केजरीवाल ने कर कहा., 5 गारंटियां महिलाओं को बनाएंगी सशक्त- सुनीता, ‘‘आप’’ की सरकार में मुफ्त बिजली की गारंटी-सुनीता, मोहल्ला क्लीनिक, शानदार सरकारी अस्पताल की गारंटी, युवाओं को नौकरी देने की गारंटी पूरी करेगी-सुनीता , ‘आप’ महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम रही है
हमीरपुर -नाग-नागिन का जोड़ा निकलने से इलाके में हड़कंप, एक दूसरे से लिपटे हुए नज़र आए नाग-नागिन, 1 घंटे से रोड पर लिपटे पड़े हैं नाग-नागिन का जोड़ा, स्थानीय लोगों के भगाने पर नहीं भागे नाग-नागिन, सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला पंचायत के पास का मामला
मथुरा- भाजपा MLA राजेश चौधरी को धमकी देने वाला गिरफ्तार, भाजपा विधायक राजेश चौधरी को फोन पर धमकी दी थी, मांट विधानसभा से भाजपा MLA को मारने की धमकी दी थी, राजेश चौधरी ने मायावाती के खिलाफ विवादित बयान दिया था
सहारनपुर- PWD के 9 ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पार्षद नीरज कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, ऑफिस में घुसकर पार्षदों द्वारा हंगामा किया गया था, लोनिवि के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र सिंह की तहरीर पर केस, 3 नामजद 30-40 अज्ञात पार्षदों के खिलाफ पहले ही केस दर्ज, लोनिवि के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र सिंह ने दर्ज कराया था केस, पार्षदों के खिलाफ करीब दस दिन पहले कराया था मुकदमा दर्ज, धर्मेंद्र सिंह के साथ ऑफिस में घुसकर की गई थी बदसलुकी, पार्षद नीरज की तहरीर पर आज ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रायबरेली- घर पर बैठी किशोरी को चाचा ने उतारा मौत के घाट, 6 दिन पूर्व चाचा ने लाठी0डंडे से किशोरी को पीटा था, घायल किशोरी को सीएचसी में कराया गया था भर्ती, हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने किया रेफर, इलाज के दौरान किशोरी की मौत से मचा हड़कंप, पुलिस ने चाचा के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, सरेनी थाना क्षेत्र के बेलहा मजरे धान पाल पुर की घटना
प्रतापगढ़- भाजपा की सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत, भंगवा चुंगी चौराहे पर नुक्कड़ सभा कर बनाया सदस्य, 5000 सदस्य बनाने के लक्ष्य को लेकर बनी रणनीति, जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष रहे मौजूद
अमेठी- बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया, हादसे में 1 बाइक सवार की मौत,दूसरा युवक गंभीर घायल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, अमेठी के शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र का मामला
सहारनपुर- ADG मेरठ डीके ठाकुर ने पुलिस लाइन में की समीक्षा, अफसरों के साथ पुलिस लाइन सभागार में की समीक्षा, आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की, DIG,SSP, एसपी, सीओ और थाना प्रभारी रहे मौजूद
मऊ- संदिग्ध परिस्थितियों में जिला जेल में कैदी की मौत, बलिया से ट्रांसफर होकर मऊ आया था कैदी मुकेश यादव, ADM,ASP ने मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण किया
दिल्ली-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू जाएंगे, 10 से 12 सितंबर तक J&K दौरे पर रहेंगे खड़गे, जम्मू कश्मीर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे, प्रियंका गांधी वाड्रा भी जा सकती हैं जम्मू कश्मीर
दिल्ली- राहुल गांधी ने मंगेश यादव एनकाउंटर पर गंभीर सवाल उठाए, सुल्तानपर में मंगेश यादव के एनकाउंटर ने साबित किया, भाजपा ‘Rule Of Law’ पर विश्वास ही नहीं करती, मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल पूछ रहे हैं-राहुल
‘कौन जिएगा और कौन नहीं,फैसला अदालत करेगी या पुलिस?, ‘STF को भाजपा सरकार में ‘आपराधिक गिरोह’ की तरह चला रहे है’, ‘केंद्र सरकार की चुप्पी इस ‘ठोको नीति’ पर स्पष्ट सहमति है’ , UP एसटीएफ के दर्जनों एनकाउंटर सवालों के घेरे में हैं
