सृजन वैलफेयर ने धूमधाम से मनाई राधाष्टमी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

सृजन वैलफेयर ने धूमधाम से मनाई राधाष्टमी

मिल्क केक काटकर और भोग लगाकर बांटी बधाई।

बरेली। रविवार को सृजन वैलफेयर सोसाइटी ने भारत माता मंदिर में राधाष्टमी धूमधाम से मनाई। ये जानकारी साझा करते हुए सोसाइटी अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि आज राधा रानी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सभी महिलाओं ने भजन कीर्तन का भरपूर आनंद लिया। मनी बग्गा ने कहा कि हम सभी महिलाओं ने राधा रानी के साथ कान्हा के भजनों पर भक्तिमय होकर खूब नृत्य भी किया। एकता सक्सेना ने जानकारी दी कि राधा जी के जन्मदिन की खुशी के अवसर पर हमने मिल्क केक के भोग के साथ फलों ,मिष्टान्न , लड्डू ,माखन मिश्री आदि का भोग भी आज लगाया । नंदा अग्रवाल ने आगे बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के आठवें दिन राधाष्टमी हम हर साल ही धूमधाम से मनाते हैं। रचना सक्सेना ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी महिलाओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी रवि शंकर पाण्डेय, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गुलशन आनंद, डॉ दीक्षा सक्सेना, सुधा सक्सेना, प्रिया शर्मा,रचना सक्सेना, नंदा अग्रवाल, मंजू निगम, नेहा सक्सेना, मनी बग्गा, कल्पना ,ममता अरोरा, एकता सक्सेना, प्रीति सक्सेना, चित्रा जौहरी आदि का मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें