मीरगंज कृष्ण लीला के सामने हुई मोटरसाईकल चोरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BAREILLY

मीरगंज कृष्ण लीला के सामने हुई मोटरसाईकल चोरी

सीसीटीवी की मदद से अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी के कई मामले खुलासे होने की उम्मीद

बरेली । मीरगंज नगर पंचायत में चल रही कृष्ण लीला मेले से बाइक चोरी हुई जिसमे मेला प्रबंधक महेश गुप्ता का बेटा आर्यन गुप्ता को बाइक चोरी करते हुए CCTV में कैद हो गया| बाइक संत मंगल पूरी इण्टर कॉलेज के सामने गंगवार बिल्डिंग मटेरियल के सामने से चोरी हुई । बाइक जिस स्थान पर खड़ी हुई थी उस जगह पर CCTV कैमरा लगा हुआ था जिसमे घटना को अंजाम देते हुए मेला प्रबंधक का लड़का आर्यन गुप्ता कैद हो गया ।
दूसरा मीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी नोनी राम पुत्र भी शामिल है अन्य दो आरोपी और भी हैं जिनकी तलाश की जा रही है इन्होंने चार मोटर साइकिल लेकर फरार हो गए थे , जिसमें जिसमें तीन मोटरसाइकिल रुद्रपुर में कटवा दी और एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर up 25CQ 3493 है वो बच गई है l जिसका मालिक गुगई का रहने वाला विशाल पुत्र चंद्रपाल है l घटनाक्रम की पुलिस गहनता से जांच कर रही है कुछ और भी खुला से होने की उम्मीद जताई जा रही है l बताया जाता है कि मीरगंज क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी का क्रम काफी लंबे समय से जारी था l

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai