BAREILLY
राधाष्टमी उत्सव पर छप्पन भोग व भजन संध्या
बरेली । प्रचीन काली देवी मन्दिर चाहबाई समिति तत्वाधान में दिन बुधवार को शाम 6.00 बजे राधाष्टमी के शुभ अवसर राधाष्टमी उत्सव, राधा कृष्ण सिंगार, छप्पन भोग, भजन संध्या का कार्यक्रम बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
इससे पूर्व राधा कृष्ण कीर्तन मण्डल की शिपरा पाठक द्वारा चित्र विचित्र के भजनो को दूहराया गया “मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाये रखना” मुरली वाले जग न्यारे, आदि भजनो से भक्त हुए विभोर सभी भक्तो ने राघ कृष्ण को फूल माला पहनाकर पण्डित द्वारा ज्योत प्रजवलित कर गणेश पूजन व राधा कृष्ण को छप्पन भोग लगाये गये, तत्पश्चात आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। सभी भक्तो ने राध रानी के भजनो पर डंडिया नृत्य कर आनद लिया।
कार्यक्रम उपस्थित प्रेमकुमार श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, रिंकू श्रीवास्तव, शिव मोहन सक्सेना, हिमाशु जौहरी, राजीव शर्मा मनोज देवल, पंकज देवल आदि मौजूद रहे।
