विहिप ने आक्रोश रैली निकाल कर की मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण हटाने की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

BAREILLY

विहिप ने आक्रोश रैली निकाल कर की मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण हटाने की मांग

फिरोज खान, यूपी हेड उत्तरप्रदेश /बरेली विश्व हिंदू परिषद में आज हिंदू आक्रोश रैली निकालकर मंदिरों धर्मशालाओं और आश्रमों पर सरकारी नियंत्रण हटाने की मांग करते हुए तिरुपति बालाजी प्रसाद मामले में जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कमिश्नर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले रविवार को नेहरू युवा केंद्र में धरना आयोजित किया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने कहा कि भारत में अधिकांश हिंदू मंदिरों आश्रमों और धर्मशालाओं पर सरकार का नियंत्रण है.

यह कार्य अंग्रेजों के समय से किया गया ताकि इससे मिलने वाला धन अंग्रेज अपने काम में ले सकें अंग्रेजों के बाद भी सरकार ने यह काम जारी रखा और अधिकांश मंदिरों धर्मशालाओं और आश्रमों पर सरकार का नियंत्रण होने के कारण इनसे मिलने वाला धन इन संस्थाओं के लाभ के काम में नहीं लगाया जाता नौकरशाह और राजनेता इस धन का उपयोग अन्य कार्य के लिए करते हैं.

जिसको लेकर काफी समय से मांग की जाती रही है उन्होंने मंदिरों आश्रमों और धर्मशालाओं से सरकार का नियंत्रण हटाने की मांग की और कहा कि पूरी दुनिया में कहीं भी धार्मिक स्थलों पर सरकार का नियंत्रण नहीं है सनातन के अनुयायियों मैं इसको लेकर गहरी नाराजगी है राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई थी सरकारी नियंत्रण से सभी मंदिरों धर्मशालाओ और आश्रमों को मुक्त किया जाए इसके अलावा पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में अशुद्ध प्रसाद वितरित किए जाने के मामले की जांच सीबीआई से करने के बाद इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष संजय भदोरिया,पीलीभीत के जिला अध्यक्ष कृष्णा गंगवार, सौरभ चौहान, विनय प्रताप सिंह, नीरज कोचर, हिमांशु राठौर, अवनीश शर्मा, शुभम, हरिओम, अरविंद शर्मा, राजेश बाबू,अजय सक्सेना आदि मौजूद रहे.

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai