Bareillydarpanindia.com
मोहल्ले के दबंगों ने की दो युवको की पिटाई
Bareilly darpan india बरेली । थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला जोगी नवादा में गाली देने का विरोध करने पर दबंगों ने दो युवको की पिटाई कर दी घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

घायल के परिजनों ने बताया हम लोग जाटव समाज के है शुक्रवार की शाम को मोहल्ले के रहने वाले विशाल राठौर, अरुण राठौर ,विकास राठौर और रवि राठौर चारों बिरादरी को लेकर गाली दे रहे थे जब इस बात का आदेश और आकाश ने विरोध किया तो दबंगों ने आदेश और आकाश पर हमला कर दिया दोनों को खींच कर अपने घर की तरफ ले गए और जमकर पिटाई की आदेश ज्यादा घायल हो गया थाना बारादरी में शिकायत की पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया आदेश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढें : Bareilly News: किसान हो जाएं सावधान! किस वन्य जीव ने किया किसान पर हमला? जानें इस खबर में…