Bareilly News:बरेली में आंधी- तूफान का कहर, मकान गिरने से दो व्यक्तियों मौत ,परिवार में कोहराम।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Bareillydarpanindia.com

 

  • आंधी तूफान ने ली दो की जान।
  • 2 घायल, दोनों परिवारों‌ को दैवीय आपदा के तहत चार-चार लाख की सहायता की गई।

Bareilly darpan india बरेली : बरेली में शुक्रवार की रात अचानक आए आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई। देवरनियां इलाके के दो गांवों में मकान का छज्जा गिरने और झोपड़ी गिरने से उसके मलबे में दबकर दो व्यक्तियों की मौत हो गई।‌ जबकि दो घायल हो गए हैं। वही इस घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव उदरा में मकान का छज्जा गिरने से हुई ग्रामीण की मौत , परिवार के दो सदस्य घायल.

शुक्रवार रात अचानक बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान आया, इसमें देवरनियां क्षेत्र के गांव उदरा निवासी कृष्ण पाल के मकान का छज्जा गिर गया, इसके मलबे में दबकर 50 साल के कृष्ण पाल की मौत हो गाई, जबकि इनकी पत्नी रुपा देवी और लड़का भरत गंभीर रुप से घायल हो गए। परिवार के अन्य सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला। घायल रुपा देवी और भरत को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है।

गांव बसन्तनगर जागीर में झोपड़ी गिरने से एक की मौत.

दूसरा हादसा गांव बसन्तनगर जागीर में हुआ। यहां रामचरन लाल के घर की झोपड़ी गिरने से उसमें दबकर ६३ साल के रामचरन लाल की मौत हो गई। रामचरन लाल के बेटे संजीव कुमार ने बताया आंधी-तूफान में झोपड़ी गिरने से उनके पिता की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें :Bareilly News: किसान हो जाएं सावधान! किस वन्य जीव ने किया किसान पर हमला? जानें इस खबर में…

घटना की जानकारी होने पर इंस्पेक्टर क्राइम रामवीर सिंह पुलिस बल के साथ दोनों घटना स्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर सूचना पर एसडीएम बहेडी रात्निका श्रीवास्तव ने तुरंत संज्ञान लिया।‌ तहसील से गांव बसन्तनगर जागीर तहसीलदार बहेडी भानू प्रताव और गांव उदरा में नायब तहसीलदार शोभित चौधरी मौके पर गए, और घटना की जाँच की। डीएम रविन्द्र कुमार के निर्देश पर दोनों पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपए की दैवीय आपदा के तहत दी गई

ये भी पढ़ें :Bareilly news. सपा नेता पर हमला,प्रधान के बेटों पर जानलेवा हमले का आरोप।

एसडीएम रात्निका श्रीवास्तव ने बताया कि देवरनियां थाना क्षेत्र‌ के दो गांवों में आंधी-तूफान से हुए हादसे का तहसीलदार की टीम ने मुआयना किया और डीएम के निर्देश में दैवीय आपदा के तहत दोनों परिवारों को चार-चार लाख रुपए की मदद दी गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें