Bareilly News: रेखा ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस जांच पर उठे सवाल?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 बड़ा सवाल ?
सफाई कर्मी को पत्नी प्रेमी ने मारा तो कमरे की कुंडी अंदर से किसने लगाई?

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में पांच दिन पहले कस्बा में सफाई कर्मी केहर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी रेखा और उसके प्रेमी पिंटू को शुक्रवार को जेल भेज दिया। हालांकि आत्महत्या और हत्या के बीच गुत्थी उलझ गई है। पुलिस ने दोनो को दोषी तो मानकर जेल तो भेज दिया। लेकिन दोनों ने उसका गला घोटकर कुंडे से कैसे लटका दिया। पुलिस इसके लिए जांच करने का हवाला दे रही है।

फोटो : पुलिस हिरासत में रेखा और उसका प्रेमी।

जानकारी के मुताबिक थाना अलीगंज के गांव खेलम देहा जागीर निवासी केहर सिंह स्थानीय नगर पंचायत में सफाई कर्मी के रूप में नौकरी करता था।अपनें पूरे परिवार के साथ कार्यलय के पास किराए के मकान में रहता था।पांच दिन पहले 13 अप्रैल दिन रविवार को उसका शब कमरे के अंदर पंखे के कुंडे से खुलता मिला था। पुलिस के मुताबिक कमरा अंदर से बंद था।पत्नी रेखा की चीख पुकार पर मोहल्ले और मकान में रह रहे अन्य किराएदारों ने दरवाजा तोड़कर केहर सिंह के शव को कुंडे से उतारा था। सूचना पर पहुंचे परिजनों में भाई अशोक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था। रिपोर्ट आने पर पुलिस चकित रह गई। रिपोर्ट में गला दबाकर मारने का खुलासा हुआ था।जिस पर पुलिस ने दो दिन बाद पत्नी रेखा और उसके प्रेमी पिंटू को उठाकर पूछताछ की।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: तनुज श्री सम्मान से सम्मानित किए गए मोहित शर्मा 

जिसके मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया पत्नी रेखा इलाके के एक मेडिकल कालेज में नौकरी करने जाती थी। मेडिकल कालेज के रसोई घर में उसके साथ जनपद अलीगढ़ थाना धनीपुर मंडी के गांव सिंधौली निवासी पिंटू उर्फ टिंकू भी नौकरी करता था।दोनो में प्रेम प्रसंग हो गया।जिसका पता जब केहर सिंह को लगने पर उसनें विरोध करना शुरू कर दिया।मेडिकल कालेज नही जाने का दबाव बनाया लेकिन रेखा नहीं मानी।

बताया 13 अप्रैल को उसने पिंटू से मिलकर चूहे मारने की दवा केहर सिंह पिलाई थी। गला घोंटने सवाल पर पुलिस उलझ गई है।अगर दोनों ने गला घोटकर मारकर उसे कुंडे से लटकाया तो कमरे का दरवाजा अंदर से कैसे बंद हुआ है। जिस पर एसपी ग्रामीण उत्तरी मुकेश मिश्रा ने अग्रिम जांच करने की बात कही है। हो सकता है सफाई कर्मी ने पहले अपने हाथों से गला दबाने की कोशिश की हो उसके बाद फांसी पर लटका हो क्योंकि पुलिस ने खुद दरवाजा तुड़वाया है ।

Leave a Comment

और पढ़ें