बरेली। मोटरसाइकिल सवार एक बैंक कर्मचारी को तेजी से आ रही रोडवेज की बस रौंदकर फरार हो गई उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कैंट थाना क्षेत्र में बंगला नंबर 14 निवासी 26 वर्षीय अनुराग पुत्र राजेश कुमार सिंह की बीती रात मोटरसाइकिल से राजेंद्र नगर से घर लौटते समय गांधी उद्यान के पास रोडवेज बस ने टक्कर मार दी अनुराग सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक के घर वालों ने बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व अनुराग एक्सिस बैंक में सेल्स ऑफिसर्स के पद पर तैनात था और कल शाम वह अपने किसी काम से राजेंद्र नगर गया था वापस लौटते लगभग 11बजे गांधी उद्यान के पास रोडवेज बस ने टक्कर मार कर सैटलाइट बस स्टैंड की तरफ भाग गई सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जानकारी उसके घर वालों को दी मृतक दो भाइयों में छोटा था उसकी मां का नाम संगीता है पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर टक्कर मारने वाली बस को तलाशने की कोशिश शुरू कर दी।
ये भी पढे़ं- विहिप ने आक्रोश रैली निकाल कर की मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण हटाने की मांग